
अकोला जिले में झड़ रहे तुअर के फूल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola Agriculture News: खरीफ सीजन में किसानों को पहले ही अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश से भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सोयाबीन और कपास की फसलें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुईं। कई स्थानों पर तो खेतों में कटाई के बाद रखी सोयाबीन भी बेमौसम बारिश से खराब हो गई। कपास तोड़ाई के दौरान अचानक हुई वर्षा ने उत्पादन पर सीधा असर डाला।
अब मौसम का एक और रूप किसान की चिंता बढ़ा रहा है। इन दिनों तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव होने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में तुअर (अरहर) के पौधों से फूल झड़ने लगे हैं, जिससे उत्पादन पर खतरा मंडराने लगा है। करीब 15 दिन पूर्व अचानक न्यूनतम तापमान 11–12°C तक पहुंच गया, फिर कुछ दिनों बाद यह बढ़कर 19–20°C हो गया। इसके बाद पुनः 12–13°C के आसपास पहुंचने से फसल पर प्रतिकूल असर पड़ा। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार तुअर के लिए 21–24°C तापमान आदर्श माना जाता है।
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को निम्नलिखित सुझाव दिए हैं।
ये भी पढ़े: 200 CCTV, 1500 किमी की दूरी, 7 जिले और 21 दिन…अकोला से लापता बच्चा पंढरपुर में मिला
इस संदर्भ में किसान हेमंत देशमुख ने कहा कि “जिले के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड तथा कुछ स्थानों पर कीटों के कारण तुअर के फूल झड़ रहे हैं। यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई, तो उत्पादन प्रभावित होगा। किसान अभी भी प्राकृतिक संकटों से उबर नहीं पाए हैं; कई किसानों का तो उत्पादन खर्च भी नहीं निकल पाया है। तुअर फसल की तुरंत देखभाल जरूरी है।”






