
शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubamn Gill News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए मौजूदा दौर चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। कुछ ही समय पहले तक वह भारत की टी20 टीम के उपकप्तान थे, लेकिन अब उन्हें टी20 स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। टी20 इंटरनेशनल में गिल को लगातार मौके मिले, मगर वह उन मौकों को बड़े प्रदर्शन में नहीं बदल सके। अब हालात ऐसे हैं कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है।
रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में शुभमन गिल पूरी तरह नाकाम रहे। पंजाब की ओर से खेलते हुए वह केवल दो गेंदों का सामना कर सके और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टेस्ट फॉर्मेट माने जाने वाले रणजी मुकाबलों में उनसे संयमित और लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन गिल उस पर खरे नहीं उतर सके।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भी शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि उन्हें कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। भारत को उस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टी20 सीरीज के लिए गिल को टीम में जगह नहीं मिली।
टी20 टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया और रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे। गुरुवार से विदर्भ और पंजाब के बीच मुकाबला शुरू हुआ। पहले पंजाब की कप्तानी नमन धीर कर रहे थे, लेकिन गिल के उपलब्ध होते ही उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई। मैच में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन पर सिमट गई, जिसके चलते गिल को उम्मीद से पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।
पंजाब की पारी के दौरान शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए, जिससे शुभमन गिल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। उनसे पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह सिर्फ दो गेंद खेलकर ही आउट हो गए। इस झटके से पंजाब की टीम दबाव में आ गई।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी का एक और ‘धमाका’! ठोका शानदार शतक, आखिर कब तक चयनकर्ता करेंगे अनदेखा?
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी एक मुकाबला खेला था, जहां वह सस्ते में आउट हो गए थे। कुल मिलाकर गिल का हालिया फार्म टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि वह कब अपने पुराने रंग में लौटते हैं और दोबारा टीम इंडिया में जगह बना पाते हैं।






