
सरफराज खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Sarfaraz Khan Century: रणजी ट्रॉफी के मुकाबले एक बार फिर शुरू हो चुके हैं और भारतीय क्रिकेट के कई बड़े नाम मैदान पर अपना दम दिखा रहे हैं। पहले दिन जहां भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज खान ने शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सरफराज ने चौकों और छक्कों की मदद से बेहतरीन अंदाज में अपना शतक पूरा किया, जिससे उनकी टीम मुंबई की स्थिति भी मजबूत नजर आई।
गुरुवार को सभी की नजरें शुभमन गिल पर टिकी थीं, जो रणजी ट्रॉफी में पंजाब की ओर से सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने उतरे। हालांकि गिल सिर्फ दो गेंदों का सामना कर सके और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
दूसरी ओर, मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सरफराज खान ने महफिल लूट ली। मुंबई की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज ने संयम और आक्रामकता का शानदार मिश्रण दिखाते हुए शतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने पहले दिन मजबूत स्थिति बना ली।
अगर सरफराज खान के घरेलू आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन किसी करिश्मे से कम नहीं लगता। अब तक उन्होंने 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 17 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। इसके बावजूद वह फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।यह जरूर सच है कि जब उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके मिले, तो वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर सरफराज एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कुछ प्रभावशाली पारियां खेली थीं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में किसका चलेगा सिक्का? गेंदबाज दिखाएंगे दम या फिर बल्लेबाजों का रहेगा जलवा
सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत 37.10 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 74.94 का है। ये आंकड़े इतने भी खराब नहीं माने जा सकते कि उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया जाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रणजी ट्रॉफी के आने वाले मैचों में सरफराज कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या उनकी यह निरंतरता उन्हें दोबारा टीम इंडिया के टेस्ट सेटअप में जगह दिला पाएगी।






