
अकोला जब्त कैश (सोर्स: सोशल मीडिया)
Cash Seized In Akola: महाराष्ट्र के अकोला में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। इसी बीच खदान पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मोपेड सवार को रोककर तलाशी ली, तो अधिकारी दंग रह गए। युवक के पास मौजूद झोले और मोपेड की डिक्की से कुल 50 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।
महाराष्ट्र में अकोला महानगरपालिका चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मतदान से एक दिन पहले 14 जनवरी को खदान पुलिस की टीम निशू नर्सरी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक, जिसने लाल टी-शर्ट और काली कैप पहनी है, चुनाव से संबंधित एक बड़ी रकम लेकर मोपेड पर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एसपी अर्चित चांडक और एएसपी सुदर्शन पाटिल के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर मनोज केदारे के नेतृत्व वाली टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही संदिग्ध युवक अपनी मोपेड पर वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोक लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम 27 वर्षीय यश आनंद लालवानी बताया, जो अकोला के सिंधी कैंप (कच्ची खोली) का निवासी है। जब दो पंचों की मौजूदगी में उसकी मोपेड की तलाशी ली गई, तो पुलिस को एक काली थैली और मोपेड की डिक्की में रखी सफेद कपड़े की थैली मिली। इन थैलियों को खोलने पर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए क्योंकि उनमें 50 लाख रुपये नकद भरे हुए थे।
यह भी पढ़ें:- नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान, वोटर्स से की बड़ी अपील, बोले- नोटा से बचें
पुलिस ने नकद राशि के साथ-साथ युवक की मोपेड (कीमत लगभग 70,000 रुपये) और उसका मोबाइल फोन (कीमत लगभग 10,000 रुपये) भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई चुनावी अवधि के दौरान अवैध वित्तीय गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की गई है। फिलहाल पुलिस इस रकम के स्रोत और इसके संभावित इस्तेमाल के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाए रखने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त नजर रखी जा रही है और नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।






