
अश्विनी जगताप और शंकर जगताप (सौ. डिजाइन फोटो )
Pune News In Hindi: दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के परिवार का आंतरिक संघर्ष अब सार्वजनिक रूप से सड़क पर आ गया है।
पूर्व विधायक अश्विनी जगताप ने अपने देवर और वर्तमान विधायक शंकर जगताप द्वारा घोषित उम्मीदवारों ‘नमकहरामी’ पर का गंभीर आरोप लगाया है। अश्विनी जगताप के एक सोशल मीडिया स्टेटस ने वोटिंग से ठीक पहले पिंपरी-चिंचवड़ की राजनीति में भूकंप ला दिया है।
दरअसल, विधायक शंकर जगताप ने प्रभाग 31 से माऊली जगताप को उम्मीदवारी दी है। टिकट मिलने के बाद माऊली जगताप ने सोशल मीडिया पर गुलाल से सराबोर अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा, ’15 साल पहले देखा गया सपना आज सच हो गया।’ इसी कैप्शन ने विवाद की चिंगारी को भड़का दिया।
लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद से ही अश्विनी जगताप और शंकर जगताप के बीच अनबन की खबरे आती रही है। हालांकि, विधानसभा चुनाव में माना जा रहा था कि विवाद सुलझ गया, लेकिन टिकट वितरण को लेकर उपजा यह नया गुस्सा बताता है कि जगताप परिवार की दरार अब और चौड़ी हो गई है। इस घरेलू कलह का असर आगामी चुनावों के परिणामों पर भी पड़ सकता है।
माऊली के पोस्ट पर किया तीखा हमला अश्विनी जगताप ने माऊली के उसी पोस्ट को साझा करते हुए तीखे सवाल पूछे, उन्होंने लिखा, ‘यह सपना देखते हुए तुम्हें शर्म क्यों नहीं आई ? जब स्वर्गीय लक्ष्मण भाऊ अपने कर्तृत्व से राजनीति पर छाए थे, तब क्या तुम उनकी ही छाया में बैठकर उनके खत्म होने का इंतजार कर रहे थे?
ये भी पढ़ें :- Bhiwandi: 153 संवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर, पिंक और मॉडल बूथ के साथ भिवंडी चुनाव की तैयारी पूरी
यह सपना नहीं, बल्कि शुद्ध नमकहरामी है। अश्विनी जगताप यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति भाई की पहचान पर बड़ा हुआ, उसने मन में इतना जहर पाल रखा था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विजय का गुलाल उड़ाते समय तुम भान भूल गए, लेकिन यह तुम्हारी ‘सड़ चुकी वृति’ का प्रदर्शन है।






