
काॅन्सेप्ट फोटो (सोर्स सोशल मीडिया)
Akola District Development News: अकोला जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 2025-26 के आर्थिक वर्ष में वार्षिक योजना अंतर्गत 333 करोड़ रु. की मंजूरी मिली है, जिनमें से अब तक 199 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इस निधि से जिले में आधारभूत सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं सहित विभिन्न विकास कार्यों को गति दी जा रही है। प्राप्त निधि में से 279 करोड़ रुपये के कार्यों को प्रशासकीय मंजूरी दी गई है, लेकिन अब तक केवल 78 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं।
ऐसे में 31 मार्च को आर्थिक वर्ष समाप्त होने से पहले शेष निधि खर्च करना प्रशासनिक यंत्रणाओं के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जिला नियोजन समिति (डीपीसी) के माध्यम से अमल में लाई गई योजनाओं में सर्वसाधारण, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उपयोजनाओं का समावेश था। विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों को समिति की मंजूरी के बाद निधि वितरित की जाती है। शुरुआत में निधि मिलने में विलंब हुआ, लेकिन हाल ही में 199 करोड़ का हप्ता प्राप्त होने से कायों को गति मिली है। अब मार्च तक संपूर्ण निधि नियमानुसार खर्च करना आवश्यक होने से सरकारी यंत्रणाओं ने काम की गति बढ़ा दी है।
राज्य की आर्थिक स्थिति कठिन होने की कबुली सरकार ने दी है। ऐसे में वार्षिक योजना अंतर्गत मंजूर 333 करोड़ में से 199 करोड़ प्राप्त होने की जानकारी है। गत वर्ष 29 करोड़ अखर्चित रहे थे और इस वर्ष भी खर्च की गति धीमी है, आर्थिक वर्ष समाप्त होने में तीन महीने शेष हैं, जिससे यह स्थिति चिंताजनक है। साथ ही मनपा चुनाव जारी है और आगामी जिला परिषद चुनाव घोषित होने वाले हैं, जिससे नए निर्णयों पर खर्च की मर्यादा आएगी। इसलिए विकास कार्यों को शीघ्र मंजूरी देकर उन्हें शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: BJP-AIMIM गठबंधन पर अकोट विधायक प्रकाश भारसाकले ने दिया स्पष्टीकरण, बोले- विपक्ष ने फैलाया भ्रम
इस बीच जिलाधिकारी वर्षा मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रारुप, पूर्व खर्च, प्रगति में चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कार्य अपूर्ण रहे या निधि अखर्चित रही तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य, ग्रामीण सड़कें, सिंचाई, पशु संवर्धन, मृद व जलसंधारण, महावितरण सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया गया। इस समीक्षा के बाद कार्यों में तेजी आने की संभावना है।






