महाराष्ट्र निकाय चुनाव में होगी 'फ्रेंडली फाइट'
अकोला: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस बार मुद्दा है स्थानीय निकाय चुनाव और उसमें भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का ‘फ्रेंडली फाइट’ वाला बयान। अकोला में मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने साफ कहा कि हम महायुति के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन जहां गठबंधन संभव नहीं होगा वहां ‘फ्रेंडली फाइट’ होगी। हालांकि यह शब्द जितना सौम्य दिखता है, इसके मायने उतने ही सख्त माने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने विकास संवाद सम्मेलन में स्पष्ट किया कि अमरावती हवाई अड्डा शुरू होने के बाद अब अकोला से विमान सेवा अवश्य प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि अकोला से विमान नहीं उड़ेगें। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अकोला से विमान जरूर उड़ेंगे और यहां की हवाई सेवा शीघ्र शुरू होगी।
सीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। विदर्भ के सिंचाई अनुशेष को दूर करने हेतु नलगंगा और पैनगंगा परियोजनाएं शुरू की गई हैं। जिससे पश्चिम विदर्भ की लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। किसानों को आधुनिक खेती अपनाने हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाएगा ताकि उत्पादन में वृद्धि हो सके।
जहां गठबंधन नहीं, वहां ‘फ्रेंडली फाइट’
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सीएम फडणवीस ने कहा कि भाजपा नीत महायुति गठबंधन राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव मिलकर लड़ेगा लेकिन जहां गठबंधन नहीं हो पाएगा वहां दोस्ताना मुकाबला होगा। मुंबई के बीएमसी सहित विभिन्न नगर निगमों और अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव पिछले 3 वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की चुनाव समिति स्थानीय निकाय चुनावों से संबंधित निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं। हमने गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकां और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गठबंधन की 2 अन्य पार्टियां है।
राजनीति में मानवता और संवेदनशीलता जरूरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष रखने विदेश गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक के दौरान सांसद सुप्रिया सुले से मिले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शरद पवार के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर फहणवीस ने कहा कि राजनीति में मानवता और संवेदनशीलता होती है। हम वैचारिक रूप से विरोधी हैं, दुश्मन नहीं, यह मजबूत लोकतंत्र का प्रतीक है। हालांकि राजनीति बदलती रहती है लेकिन राज्य सरकार स्थिर है और महायुति के तीनों सहयोगी एक साथ रहेंगे। बाद में शहर में भाजपा द्वारा आयोजित रैली में फडणवीस ने लोगों से स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन करने का आग्रह किया।
किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी 16,000 मेगावाट बिजली
सौर कृषि वाहिनी योजना के तहत 16,000 मेगावाट बिजली किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे रात में खेतों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। महाराष्ट्र में बहुमत से सरकार बनने के बाद प्रशासन को पहले 100 दिनों का कार्यकाल लक्ष्य के साथ दिया गया था। इसकी सफलता प्रमाणित हो चुकी है। अब आगामी 150 दिनों की कार्य योजना तैयार की गई है जिसके माध्यम से अगले एक वर्ष में राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गंगा पहुंचेगी।