(फाइल फोटो)
अमलनेर : तहसील के पिंगलवाड़े स्थित आश्रम स्कूल में एक सात वर्षीय छात्र की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा 30 नवंबर को हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूल में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल के छात्र अक्सर शौच के लिए खेतों में जाते थे। मृतक छात्र भी घटना वाले दिन शौच के लिए खेतों की ओर गया था और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जब 7 वर्षीय छात्र पंकज जमादार वलवी दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश शुरू हुई। इसी खोजबीन के दौरान बच्चा स्कूल के पास स्थित एक कुएं में पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे का शव कुएं से निकालकर पास के अमलनेर ग्रामीण अस्पताल भिजवाया लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कूल में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण छात्र शौच के लिए खेतों में जाते थे, और इसी कारण से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन छात्रों पर कोई ध्यान नहीं देते थे, जिसके चलते बच्चे खतरनाक जगहों पर जाया करते थे।
महाराष्ट्र की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इस घटना की सूचना मिलने पर अधिकारी अरुण पवार यावल अमलनेर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे लेकिन बिना कोई ठोस कार्रवाई किए ही बिना ही वो वहां से चले भी गए। इस हादसे को लेकर स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र और यहां के स्कूलों में शौचालय की कमी और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है।