पुलिस जांच में भारी मात्रा में बरामाद गांजा (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.35 करोड़ रुपए कीमत का 30 क्विंटल गांजा बरामद किया है। यह अवैध खेप एक मिनी ट्रक में पशु आहार की आड़ में छिपाकर महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाई जा रही थी। पुलिस ने ट्रक को नेशनल हाईवे-44 पर रोका और तलाशी लेने पर ऊपर पशु आहार मिला, लेकिन जब गहन जांच की गई, तो नीचे भारी मात्रा में गांजा छिपा हुआ था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ ने बताया कि गुरूवार को बताया कि रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सवितापुर के पास दिल्ली को जा रहे वाहन की जब चेकिंग की तो भारी मात्रा में चारे की बोरियों को बीच गांजा छुपाकर ओडिशा से लाया जा रहा था। चालक को मौके से गिरफ्तार करके तस्करी के पूरे नेटवर्क की पूछताछ की जा रही है, यदि अपराध का गिरोह हो तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
आरोपी ड्राइवर उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है और उसने बताया कि वह नासिक से ट्रक लेकर आया था। हालांकि, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है, जिससे पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई बड़ा तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि यह मुरैना में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती है और आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुरैना पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से आया और इसे किन ठिकानों तक पहुंचाया जाना था। पुलिस का मानना है कि इस तस्करी के पीछे संगठित अपराधी गिरोह शामिल हो सकता है। अधिकारी जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जता रहे हैं। बता दें यह गांजे की खेप ओडिशा से मिनी ट्रक में पशु चारे के अंदर छिपा कर लाई जा रही थी।