मऊगंज में अब कैसी है स्थिति?
मऊगंज : मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में जहां बीते शनिवार को आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर अपह्रत व्यक्ति को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं इस समूह ने अपह्रत व्यक्ति की भी हत्या कर दी थी। घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में हुई और घटना के संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल यहां स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है।
वहीं मामले पर मऊगंज SP रसना ठाकुर ने बताया कि, तनाव के बाद यहां भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 (सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने) को लागू कर दिया गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। हम लोगों से शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने की अपील करते हैं।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके पहले मामले पर रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने बताया था कि, ‘एक ASI (सहायक उपनिरीक्षक) समेत दो लोग मारे गए हैं और अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।” सूत्रों ने बताया कि भीड़ द्वारा घेरे जाने के बाद पुलिस को आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कोल जनजाति के लोगों ने शनिवार को सनी द्विवेदी नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था, उन लोगों को संदेह था कि द्विवेदी ने कुछ महीने पहले अशोक कुमार नाम के एक आदिवासी की हत्या की थी।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। द्विवेदी के अपहरण की सूचना मिलने पर शाहपुर थाने के प्रभारी संदीप भारतीय के नेतृत्व में एक टीम उसे बचाने के लिए गदरा गांव पहुंची। पुलिस ने बताया कि लेकिन उस समय तक द्विवेदी की एक कमरे में कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत हो चुकी थी।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं पुलिस के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने कमरा खोला तो आदिवासियों के एक समूह ने उन पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विशेष सशस्त्र बल के ASI चरण गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
#WATCH | Mauganj, Madhya Pradesh: Rewa SP Vivek Singh says, “In Mauganj, under Shahpur police station area, there had been stone pelting and some people were held hostages. The police reached the spot and got the hostages released. In the entire incident, a civilian and a police… pic.twitter.com/gMGfuo53D9
— ANI (@ANI) March 16, 2025
फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच, मऊगंज जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने एक वीडियो संदेश में बताया कि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और गड़बड़ी को रोकने) लागू की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। दोनों अधिकारियों ने लोगों से पुलिस और अधिकारियों को अपना काम करने देने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में उनकी मदद करने की अपील की।