
इटारसी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला (फोटो- सोशल मीडिया)
Itarsi Station Fire Incident: शनिवार की सुबह इटारसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त बड़ा हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। सुबह करीब 6 बजे हुई इस घटना के कारण स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में डर फैल गया, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया।
रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 10 बजकर 23 मिनट पर अपने गंतव्य रीवा स्टेशन से रवाना हुई थी। यह ट्रेन सतना, कटनी और जबलपुर होते हुए इटारसी स्टेशन पहुंची थी। प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर अचानक धुआं उठने की घटना से स्टेशन पर तुरंत ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल यात्रियों को इंजन से दूर रहने की घोषणा की।
लोको पायलट और अन्य रेल कर्मचारियों ने बिना देर किए तत्काल अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर इंजन में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कर्मचारियों की इस तत्परता का ही नतीजा था कि इंजन को तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिससे आग की लपटें या धुआं ट्रेन के डिब्बों तक नहीं पहुंच पाया और एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद, रेलवे प्रशासन द्वारा तुरंत ही एक दूसरा इंजन लगाया गया। दूसरा इंजन लगते ही रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया, जिससे यात्रियों को ज़्यादा देर तक इंतज़ार नहीं करना पड़ा।
हालांकि, इस गंभीर घटना के बावजूद, आग कैसे लगी इस बारे में इटारसी स्टेशन का कोई भी अधिकारी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। रेलवे अधीक्षक शुधेन्द राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
यह भी पढ़ें: संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन, वंदे भारत एक्सप्रेस में RSS गान को लेकर भड़के CM विजयन
वहीं, रेलवे के पीआरओ नवल अग्रवाल ने जानकारी दी कि उन्हें अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जानकारी मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी। इंजन में धुआं उठने और आग लगने के कारणों पर रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिससे मामले की गंभीरता बनी हुई है।






