भोपाल के डॉक्टर के साथ हुई 10 लाख की ठगी
Fraud In The Name Of Getting Entry In Bigg Boss : लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में आने का सपना कई लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ठग इसी सपने का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। हाल ही में ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने शो में एंट्री दिलाने का झांसा देकर भोपाल के एक डॉक्टर से 10 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस धोखेबाज की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित ने कहा कि उससे एक करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन कैश रुपए मांगे जाने की वजह से उसने इनकार कर दिया था।
भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में रहने वाले डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई ठगी की कहानी पुलिस को बताईस है। अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे, इसी दौरान मेरी मुलाकार उनसे हुई। करण सिंह ने कहा कि आप बिग बॉस के लिए ट्राइ क्यों नहीं करते। उन्होने कहा कि उनकी बिग बॉस में अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहां करवा देंगे। अभिनीत गुप्ता के मुताबिक उनसे 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। लेकिन डॉक्टर ने कहा मेरे पास इतने पैसे नहीं है। उसके बाद करण सिंह मुंबई चले गए। फिर कुछ दिन बाद उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई। उनके सहयोगी ने मुझसे 60 लाख रुपए देने की बात की और कैश पैसे देने की बात कही।
फोन पर बात होने के बाद मुझे मुंबई बुलाया गया और इंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई गई। बीकेसी में स्थित हरीश शाह के ऑफिस में मेरी मीटिंग हुई, जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी भी थी। इस दौरान मुझसे पैसे मांगे गए, तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी इंडेमोल के बैंक अकाउंट में मैं पैसे ट्रांसफर करूंगा। लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं मुझे उन्हें पैसे कैश देने होंगे। मैंने कैश न देने की बात कही तो उन लोगों ने मुझ से 10 लाख रुपए एडवांस देने को कहा। भोपाल लौटकर मैंने एडवांस करण सिंह के अकाउंट में 10 लाख ट्रांसफर किए कर दिए।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता का कहना है कि पैसे देने के बाद में इंतजार कर रहा था बिग बॉस सीजन 16 में जाने का। लेकिन जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी हुई तो उसमें मेरा नाम नहीं था। इस बारे में जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी। लेकिन शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में एंट्री दिला देंगे। वापस मुझे मुंबई बुलाया और बिग बॉस के सेट पर लेकर गए। वहां शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सीजन 17 भी खत्म हो गया। इसके बाद मैंने करण सिंह से अपने 10 लाख रुपए लौटाने को कहा, लेकिन वह टल मटोल करता रहा।
यह भी पढ़ें : मेरठ में कुक की गोली मारकर हत्या, CCTV फुटेज में दिखा खून जमा देने वाला मंजर
डॉ. अभिनीत गुप्ता का कहना है कि, कई बार पैसे मांगे के बाद जब पैसे वापस नहीं मिले तो मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन वहां भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।