पंडित धीरेंद्र शास्त्री (फोटो- सोशल मीडिया)
छतरपुर: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पंडाल गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बारिश और आंधी के चलते हुआ। हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ, जब टीन शेड गिरने के कारण श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से भक्त बाबा बागेश्वर के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां गुरुवार को सुबह की आरती के बाद यह हादसा हुआ। इसमें टीन शेड गिरने से एक भक्त की मौके पर ही मौत हो गई। जान गंवाने वाले भक्त का नाम श्यामलाल कौशल है। वह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बागेश्वर धाम पहुंचे थे।
बागेश्वर धाम के अधिकारियों पर मामले को दबाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया और फिर शव को रवाना कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त बागेश्वर महाराज वहां मौजूद नहीं थे। घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब भक्त बारिश से बचने के लिए दरबार हॉल के बाहर लगे टीन शेड में बैठे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
One person killed, four injured as tent collapses after heavy rain at Bageshwar Dham in MP’s Chhatarpur district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
मृतक के परिजन और हादसे में घायल राजेश ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में उनके ससुर लाला श्यामलाल कौशल की जान चली गई। परिवार के छह अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। घायलों में उनकी पत्नी सौम्या, बेटियां पारुल और उन्नति, पड़ोसी आर्यन, और कमला शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने बताया कि वे सभी दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे पंडाल के नीचे खड़े हो गए। जैसे ही बारिश थमी, पंडाल अचानक गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
RSS नेता के समर्थन में उतरे अविमुक्तेश्वरानंद, संविधान पर अब होगा असली बवाल!
पंडित धीरेंद्र शास्त्री लंबे विदेश दौरे के बाद बागेश्वर धाम आए हैं। 4 जुलाई को उनका जन्मदिन है, इस दौरान धाम में कई अनुष्ठान होने तय हैं। इसके चलते देशभर से उनके भक्त इन अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।