
बेसन का इस्तेमाल (सौ.सोशल मीडिया)
बेसन रसोई का एक ऐसा इनग्रेडिएंट्स है जिसका इस्तेमाल लोग कई तरह की रेसिपीज बनाने के लिए करते है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बेसन सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि, स्किन को सुंदर बनाने में भी मददगार है।
अगर आप चेहरे पर बेसन लगाते हैं, तो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। इसके कई फायदे होते भी हैं और अमूमन इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
लेकिन,आपको बता दें, अगर कुछ बातों को ध्यान में न रखा जाए तो बेसन लगाने से भी त्वचा को फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है। आइए जानें किन लोगों को बेसन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना प्राकृतिक उपाय, स्किन की खूबसूरती बढ़ाने की बजाय उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है।
जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है, उन्हें बेसन जैसे हार्श इंग्रीडिएंट्स से चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए। खासकर अगर उसमें नींबू, हल्दी या दही मिलाया गया हो, तो जलन और रैशेज की संभावना और बढ़ जाती है।
अगर आपको पहले से ही एक्जिमा, सोरायसिस या किसी स्किन एलर्जी की शिकायत है, तो बेसन का उपयोग बिलकुल न करें। यह स्किन की प्राकृतिक बैरियर को और कमजोर कर सकता है जिससे हालत और खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें-जामुन के साथ भूलकर भी ना खाएं-पीएं ये चीज़ें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं परिणाम
अगर आप हफ्ते में कई बार बेसन पैक लगाते हैं, तो ध्यान दें कि इससे स्किन की नेचुरल ऑयल प्रोडक्शन गड़बड़ा सकती है। यह त्वचा को डिहाइड्रेट और संवेदनशील बना सकता है।
कई लोग नवजात या छोटे बच्चों के शरीर पर उबटन के नाम पर बेसन लगाने की गलती कर बैठते है। बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक होती है और उस पर किसी भी प्रकार का स्क्रबिंग या बेसन का इस्तेमाल नुकसान पहुंचा सकता है।






