नवरात्रि में किए गए इन उपायों से दूर हो सकती है आर्थिक तंगी, तरक्की के खुलेंगे नए मार्ग, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
Shardiya Navratri upay 2024: हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक ‘शारदीय नवरात्रि’ महापर्व है। ये नवरात्रि पितृपक्ष के समाप्त होने के बाद शुरू हो जाती है। इस बार ‘शारदीय नवरात्रि’ 3 अक्टूबर दिन शनिवार से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक मनाई जाएगी।
यह नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है। इस दौरान दुर्गा माता की विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है और सभी भक्त उनके आशीर्वाद के लिए व्रत रखते हैं।
बता दें, इस दौरान भक्तगण माता रानी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के अनुष्ठान और पूजा पाठ कराते हैं। वहीं, अगर आप नवरात्रि में ये उपाय करते हैं तो आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहेगी। तो आइए जानिए नवरात्रि में किए जाने वाले उपाय के बारे में।
करियर में उन्नति के लिए उपाय
ज्योतिषयों के अनुसार, लाख मेहनत करने के बाद भी करियर में अच्छी उन्नति नहीं हो रही है या सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो रही तो चैत्र नवरात्रि में हर रोज लौंग का जोड़ा लेकर उसको अपने सिर से लेकर पैर तक सात बार वार लें और माता दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें या फिर आपके घर पर अग्यारी होती है तो उसमें अर्पित कर दें। ऐसा करने से करियर में अच्छी बढ़ोतरी होगी और धन प्राप्ति के नए नए मार्ग भी बनेंगे।
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए एक पीले कपड़े में लौंग का जोड़ा, 5 सुपारी, 5 इलायची रखकर एक पोटली बना लें और 9 दिन तक उसको माता के सामने रखें और माता के साथ उसकी भी हर रोज पूजा करें। फिर नवरात्रि के अंतिम दिन पोटली को तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और परिवार के सदस्यों की उन्नति भी होती है।
नजरदोष दूर के उपाय
वास्तु-शास्त्र के अनुसार, अगर परिवार में कोई सदस्य लगातार बीमार रहता या फिर बच्चों को बहुत जल्दी नजर दोष लग जाता है तो उनके उपर से 11 लौंग उतारकर किस चौराहे पर फेंक आएं, लेकिन ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर ना देखें। ऐसा करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है तो बच्चों की नजर लगना भी बंद हो जाता है।