शारदीय नवरात्रि 2024 (सौ. डिजाइन फोटो)
Shardiya Navaratri 2024: शारदीय नवरात्रि का दौर जारी हैं जो माता दुर्गा की आराधना को समर्पित दिन होते है। इस दौरान माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा भक्ति भाव के साथ भक्त करते हैं तो वहीं पर इस दौरान कई नियमों का पालन करना भी जरूरी होता हैं। माता की पूजा में सुगंधित औऱ प्रिय फूलों को अर्पित किया जाता है। एक दिन चढ़ाए गए फूलों को अक्सर हर कोई फेंककर नए चढ़ाते है। इस दौरान नए फूल चढ़ाए जाते है। आज हम आपको लेख में माता रानी को चढ़ाए पुराने फूलों के इस्तेमाल के बारे में बताएंगे जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
यहां पर अक्सर सुबह पूजा करने के साथ भगवान को फूल चढ़ाए जाते है। दूसरे दिन पूजा करने के दौरान पुराने फूलों को हटाकर नए फूल चढ़ाएं जाते है। इन बदले गए पुराने फूलों को अक्सर फेंक दिया जाता है। चलिए जानते हैं इन फूलों को इस्तेमाल करने के नए तरीके..
1- बगीचे में करें इस्तेमाल
यहां पर माता रानी के लिए बदले गए फूलों को आप बागवानी में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फूलों का इस्तेमाल बागवानी का शौक रखने वालों के लिए सूखे फूल कई प्रकार से मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप फूलों को छांटकर अलग कर लें। अब इसकी पंखुड़ियां तोड़कर अलग कर लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी और गुड़ मिक्स करके घोल तैयार करें। अब इसे बोतल में फूल और पानी को डालकर बंद कर 1 हफ्ते के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें कि बोतल को बीच-बीच ढीला करके हिलाते रहे नहीं, तो इसमें गैस बन जाएगी। प्रेशर की वजह से बोतल फट भी सकती हैं।
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद मारबर्ग वायरस की एंट्री, 12 की मौत
2- बायो-एंजाइम बनाए
फूलों की मदद से आप बायो-एंजाइम बना सकते हैं। जिसे बनाने के लिए फूलों को 1 लीटर पानी में 5 मिलीलीटर घोलें। अब घोल को अच्छी तरह मिलाएं। पौधों के चारों ओर की मिट्टी को ढीला करें और कीटों को नियंत्रित करने के साथ-साथ पौधों को बीमारियों से बचाने के लिए मिट्टी में स्प्रे करें या पौधों पर स्प्रे करें।
3- फूलों से ऐसे बनाएं धूपबत्ती
यहां पर भगवान पर चढ़ाए गए पुराने फूलों से आप धूपबत्ती बना सकते है। इसे बनाने के लिए फूल ज्यादा खराब नहीं होने चाहिए। इसके लिए साफ फूलों के साथ आप इसकी पंखुड़ियां निकालकर धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। इसके बाद फूलों को ग्राइंडर में डालकर अच्छे से पीस लें। अब सूखा गोबर, गुग्गुल पाउडर, कपूर, लौंग, चंदन, लोबान और घी को आपस में मिलाकर इसमें पीसा हुआ पाउडर मिलाकर अच्छे से मिला लें फायदेमंद रहता है।