By - Deepika Pal
Image Source:
कोरोना के बाद खतरनाक मारबर्ग वायरस का कहर बरपा है जो रवांडा से जर्मनी तक पहुंचा।
इस मारबर्ग वायरस ने रवांडा में 12 लोगों से ज्यादा की अब तक जान ली है।
यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के ब्लड, उल्टी, लार और चमगादड़ों के संपर्क में आने से फैलती है।
भारत में वायरस के मामले नहीं मिले हैं इसे सख्त कदम उठाकर कंट्रोल में किया जा सकता है।
इस वायरस से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से संबंध ना बनाएं और उसकी चीजों को छूने से बचें।
यह वायरस हवा के संपर्क में आने से नहीं फैलता हैं प्रसार सीमित रहता है।