नई दिल्ली: मां हम सबके लिए इस धरती की एक ऐसी महिला है जो अपने बच्चों के लिए भगवान से भी लड़ने को तैयार हो जाती है। मां बिना किसी स्वार्थ हर समय, हर पल परिवार और बच्चों की देखभाल में लगी रहती है। वैसे तो मां के लिए हर दिन स्पेशल होना चाहिए, लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है जब बच्चे अपनी मां के लिए कुछ न कुछ स्पेशल करते हैं। इस दिन कई बच्चे प्यारी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए खूबसूरत मैसेज भी भेजते हैं।
जैसा की हम सब यह बात जानते है और महसूस भी करते है कि इस दुनिया में मां जैसा कोई नहीं हो सकता, मां एक ऐसा व्यक्तित्व है जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के लिए हर कदम पर मौजूद रहती है। दुनिया के इस खास और महत्वपूर्ण रिश्ते को और भी ज्यादा खास महसूस कराने के लिए हर साल पूरी दुनिया में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। जैसा की हम सब जानते है हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ (Happy Mothers Day) सेलिब्रेट किया जाता है।
इस साल यह दिवस आज यानी रविवार यानी 8 मई को मनाया जा रहा है। कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह मां और बच्चे का रिश्ता होता है। मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है। मां बच्चे को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है। वह हमें बिना किसी स्वार्थ के अपने कोख में नौ महीने तक रखती है।
इसके बाद जब हम इस दुनिया में आते हैं तो वह हमें खूब सारा प्यार और दुलार देती है। वह बच्चों का पालन पोषण करके उन्हें इस काबिल बनाती है जिससे वह इस दुनिया में जी सकें। तो आज ममता की मूरत हमारी मां को खास महसूस कराने के लिए हम आज आपके लिए ‘मदर्स डे’ स्पेशल बधाई संदेश लेकर आये है।
मां, आपको जितना भी थैंक यू बोलू
वो सब आपके सामने कम लगता है
फिर भी हर चीज के लिए आपको थैंक यू मां !!
अगर खुदा ने मुझे एक बार फिर जिंदगी दी
तो मैं चाहूंगा कि आप मेरी मां बने।
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू मां !!
कभी हार न मानने के लिए
और मुझे सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए और
हमेशा प्रेरित करने लिए धन्यवाद प्यारी मां !
हैप्पी मदर्स डे मां !
कभी भी मुस्कुराना बंद न करना मां
जब आप मुस्कुराती हो तो
बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो
जिंदगी देने के लिए थैंक यू मां !!
यह कैसा कर्ज है
जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं
मेरी मां सज़दे में रहती है !
जिंदगी संवारने के लिए थैंक यू !!
इन खास और खूबसूरत मेसेज के जरिये आप भी अपने मां को ‘मदर्स डे’ (Happy Mothers Day) की ढेर सारी बधाई दें और इस पल को और भी ज्यादा खास बनाएं।