मदर्स डे यह दिन दुनियाभर की मांओं को समर्पित खास दिन में से एक होता है। छोटे से लेकर बड़े होने के साथ मां ही ऐसी शख्सियत होती है जो साथ निभाती है। मां की ममता अपने बच्चे के लिए कभी कम नहीं होती है। आप मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं।
मदर्स डे पर मां को को दें ये प्यारे फूल (सौ. डिजाइन फोटो)
Mother's Day 2025: आज दुनियाभर में विश्व मातृ दिवस यानि मदर्स डे मनाया जा रहा है। यह दिन दुनियाभर की मांओं को समर्पित खास दिन में से एक होता है। छोटे से लेकर बड़े होने के साथ मां ही ऐसी शख्सियत होती है जो साथ निभाती है। मां की ममता अपने बच्चे के लिए कभी कम नहीं होती है। आप मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इस खास प्रकार के फूलों को गिफ्ट कर सकते है...
1- कार्नेशन्स फूल- मदर्स डे के दिन मां को आप इस फूल को गिफ्ट कर सकते है। इस दिन के लिए यह खास फूलों में से एक होता है। आप अपनी मां को कार्नेशन के फूल उपहार में दे सकते हैं। इसे मां के प्यार, विश्वास और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है। गुलाबी रंग का यह फूल प्यार का गहरा प्रतीक माना जाता है।
2- मां को दें ट्यूलिप के फूलों का गुलदस्ता- फूलों में सबसे खास ट्यूलिप होता है जो कई रंगों में नजर आता है। इन फूलों में एक अलग ही सादगी और आकर्षण होता है। ये फूल खुशी का प्रतीक माने जाते हैं। गुलाबी ट्यूलिप देकर आप मां के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर सकते हैं। यहां पर आप नारंगी या पीले रंग के फूल एक खास प्रतीक के रूप में गिफ्ट कर सकते है।
3- आर्केड फूल- आप मदर्स डे के मौके पर आर्केड फूल गिफ्ट कर सकते है। इस प्रकार के फूल आपको लाल या बैंगनी रंग में मिल जाए तो गिफ्ट कर सकते है। मां के प्रति तारीफ और सम्मान दर्शाने के लिए आप फूल गिफ्ट कर सकते है।
4-लिली का फूल- मां को मदर्स डे के मौके पर आप गिफ्ट के तौर पर लिली फ्लावर गिफ्ट कर सकते है। यह मां की सुंदरता और उनके शांत स्वभाव को दर्शाने का बेहतरीन तरीका है। अगर आप मां की गरिमा और उनके त्याग को सम्मानित करना चाहते हैं, तो सफेद और गुलाबी रंग का लिलि उनके लिए परफेक्ट तोहफा है।
5-गेरबेरा डेजी- मदर्स डे पर आप गिफ्ट के तौर पर गेरबेरा डेजी के फूल गिफ्ट कर सकते है। आपकी मां एक पॉजिटिव और हमेशा खिलखिलाती हंसती शख्स हैं इसलिए आप इस फ्लावर को गिफ्ट कर सकते है। इस फूल को जीवन में खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है।
6-सनफ्लावर का फूल- मदर्स डे के मौके पर आप गिफ्ट के तौर सूरजमुखी का फूल गिफ्ट कर सकते है। यह एक ऐसा फूल है, जो कहीं भी हमेशा रोशनी और सकारात्मकता फैलाता है।
7-गिफ्ट करें गुलाब- मां को गिफ्ट के तौर पर आप गुलाब का फूल भेंट कर सकते है। मां के साथ आपका जीवन बेहतर है यह बताना चाहते है गुलाब का फूल गिफ्ट कर सकते है। गहरे गुलाबी रंग का फूल आपके लिए बेस्ट होता है।