लीन भनोट ने मदर्स डे पर सैनिकों की मां को किया सलाम
Shalin Bhanot On Mother’s Day 2025: मदर्स डे के मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भी बना हुआ है, इसी बीच टीवी एक्टर शालीन भनोट ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां नहीं बल्कि भारत माता और भारतीय सैनिकों की माताओं को सलाम किया है। उन्होंने उसके पीछे वजह बताई है कि आपकी वजह से हम और हमारा देश सुरक्षित है। इसपर शालीन भनोट की तारीफ हो रही है। आइए जानते हैं इस मौके पर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
मदर्स डे के मौके पर शालीन भनोट ने दिल छू लेने वाला नोट लिखा और वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर अब उनके फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। मदर्स डे पर शालीन भनोट ने जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने भारत माता का आभार व्यक्त किया है और भारतीय सैनिकों की माता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है आपकी वजह से हमारा देश महफूज है, शालीन ने लिखा, मदर्स डे हमारी भारत माता और उन सभी माता के लिए है जिनके बच्चे हमारी रक्षा कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस समय बहुत उनके लिए आभार महसूस कर रहा है। आप की ताकत और आपके बलिदान की वजह से हम शांति और सुरक्षा से रह पा रहे हैं, यही संदेश वह वीडियो में भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सास को भी मां की तरह मानते हैं विराट कोहली, मदर्स डे पर क्रिकेटर ने दोनों पर लुटाया प्यार
शालीन भनोट ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां नहीं बल्कि भारत मां और सैनिकों की मां को जो सम्मान दिया उसके लिए यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनके वीडियो को भावुक वीडियो बताया जा रहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि शालीन भनोट ने बहुत अच्छी बात कही है। एक यूजर में शालीन भनोट पर तंज भी कसा है उन्होंने लिखा है अपनी एक्स वाइफ को भी मदर्स डे विश कर देना, वह भी एक अच्छी मां हैं। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर यूजर्स शालीन भनोट के लिखी बात और कही गई बात की प्रशंसा कर रहे हैं।