सालभर के डेटिंग एप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Year Ender 2024: साल 2024 में दिसंबर का महीना चल रहा है यह महीना साल भर की यादों और घटनाओं को याद करने के लिए होता है। दिसंबर में हम उन घटनाओं के लिए बात करते है जो अब तक बेहद महत्वपूर्ण रही और लोगों ने इसका फायदा उठाया। सोशल मीडिया पर रिलेशनशिप की चर्चा तो होती रहती है जहां कपल्स डेटिंग कर समय एक-दूसरे के साथ बिताते है।
आज हम उन नए-नए डेटिंग ट्रेंड्स पर बात करते है जिसने साल भर में लोगों को काफी हैरान किया इतना ही नहीं कपल्स ने इनका फायदा जमकर उठाया।
1- बेंचिंग (Benching)
साल 2024 में सोशल मीडिय़ा वाले कपल्स के बीच यह डेटिंग ट्रेंड बड़ा ही पॉपुलर रहा है इसे लोगों ने जमकर आजमाया। यहां पर इस डेटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो, बेंचिंग में किसी व्यक्ति को रोमांटिक तौर पर “वेटिंग लिस्ट” में रखा जाता है। जब कोई व्यक्ति किसी को पसंद तो करता है लेकिन उसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने की बजाय उसे एक ऑप्शन के तौर पर रखता है। इसमें व्यक्ति यह फैसला नहीं ले पाता कि, उसका किसके साथ नाता जुड़ा है।
2- नेक्स्टिंग (Nexting)
इस पॉपुलर डेटिंग ट्रेंड्स में इसका नाम आता है इसमें नेक्स्टिंग का मतलब है किसी रिश्ते या बातचीत में बहुत ज्यादा समय बर्बाद किए बिना तुरंत आगे बढ़ जाना। अगर पहली या दूसरी बातचीत में सामने वाला सही नहीं लगता तो तुरंत उसे छोड़कर नए कनेक्शन की तलाश करना। यह एक तरह से जुड़ाव तो नहीं बनाता है लेकिन समय बचाकर किसी एक व्यक्ति से गहरे रिश्ते जोड़ता है।
3-फिजिटल डेटिंग (Phygital Dating)
इस डेटिंग ट्रेंड्स को समझें तो यह वह डेटिंग नहीं जिसमें कपल्स एक-दूसरे जुड़े हो जबकि इस ट्रेंड में वर्चुअल और फिजिकल डेटिंग को मिलाकर चलना शामिल होता है। सोशल मीडिया पर मिलने के बाद आपस में इवेंट के जरिए मिलना शामिल होता है।
4-डीआईएफओ (DIFO : Date In, Fade Out)
इस डेटिंग ट्रेंड्स डीआईएफओ की बात की जाए तो सामान्य भाषा में जुड़ने और हटने से है। यहां पर डीआईएफओ का मतलब है कि कोई व्यक्ति किसी के साथ डेट पर जाता है, और शुरुआत में काफी लगाव दिखाता है। लेकिन धीरे-धीरे वह व्यक्ति उस रिश्ते से दूर होना शुरू कर देता है और आखिर में पूरी तरह से गायब हो जाता है।
5-जॉम्बीइंग (Zombie-ing)
यहां पर पॉपुलर डेटिंग ट्रेंड्स की बात की जाए तो, इस ट्रेंड्स को जॉम्बी की तरह देखा जाता है। यानि ऐसे समझें कि, जब कोई व्यक्ति लंबे समय तक गायब रहने के बाद अचानक आपकी जिंदगी में वापस आ जाता है। लेकिन इससे मेंटल स्टेट पर असर डालता है।
6-थ्रोनिंग
इस पॉपुलर ट्रेंड्स की बात की जाए तो इसमें सोशल स्टेटस देखकर लोग डेट करते है। यह एक तरह का सतही रिश्ता होता है जिसमें इमोशनल कनेक्शन कम होता है।
7-कुकू कॉलिंग
इस पॉपुलर ट्रेंड्स की बात की जाए उन लोगों के लिए है जो डेट पर जाने से पहले एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं। इसमें लोग डेट पर जाने से पहले वीडियो कॉल पर बातचीत करते हैं। यानि इसमें किसी भी व्यक्ति से जुड़ाव पहले से रहता है।
8-हाइपरगैमिंग
इस पॉपुलर ट्रेंड्स की बात की जाए इस ट्रेंड में लोग हमेशा बेहतर पार्टनर की तलाश में रहते हैं। वे अपने वर्तमान रिश्ते को तब तक बनाए रखते हैं जब तक उन्हें कोई बेहतर ऑप्शन नहीं मिल जाता।
9-सोशल मीडिया डेटिंग
इस पॉपुलर ट्रेंड्स की बात की जाए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब डेटिंग के लिए सबसे पॉपुलर जगह बन गए हैं। लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर संभावित पार्टनर ढूंढते हैं।
10-डेटिंग कोच
इस पॉपुलर ट्रेंड्स की बात की जाए डेटिंग कोच लोगों को डेटिंग की दुनिया में सफल होने में मदद करते हैं। इसके जरिए भी आप अपना जीवनसाथी चुन सकते है। वे लोगों को डेटिंग की रणनीतियां सिखाते हैं और उन्हें कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद करते हैं।