Tea App से महिलाओं को मिलेगी डेटिंग में सुरक्षा। (सौ. Freepik)
Tea App Dating Review App: अमेरिका के ऐप स्टोर में टॉप चार्ट्स में एक नया और अनोखा नाम सामने आया है – Tea App। यह ऐप पारंपरिक डेटिंग ऐप्स से बिलकुल अलग है और खासकर महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को ध्यान में रखकर इस ऐप को बनाया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं को डेटिंग के दौरान संभावित खतरों से पहले ही सतर्क करना है। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
Tea App के बारें में बताए तो इसपर न तो कोई चैटिंग होती है, न ही मैचिंग का कोई सिस्टम है। वहीं इस ऐप की शुरुआत Sean Cook ने की थी, जब उन्होंने अपने करीबी की एक डरावनी डेटिंग घटना का सामना किया। ऐप की खासियत में महिलाएं पुरुषों के साथ हुए अपने अनुभव साझा करती हैं, चाहे वह सकारात्मक हो या चेतावनी देने वाला।
यूज़र किसी पुरुष का नाम, शहर, अनुभव, और जरूरत पड़ने पर उसकी तस्वीर भी अपलोड कर सकती हैं। इसके साथ ही ऐप में बैकग्राउंड चेक टूल, फोन नंबर लुकअप और रिवर्स इमेज सर्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी व्यक्ति की पहचान की जांच करना आसान हो जाता है। जिसको लोग देख कर सावधान हो सकते है।
Tea App की प्राइवेसी को काफी गंभीरता से लिया गया है। इस ऐप पर यूजर्स स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते है और यूज़र की गतिविधियों की एक्सेस भी सीमित रहती है। नए यूज़र्स के लिए हर महीने सीमित फ्री सर्च मिलते हैं, जबकि अधिक जानकारी के लिए सब्सक्रिप्शन या इनविटेशन की जरूरत होती है। ऐप की कमाई के एक और हिस्सा को देखें तो यह National Domestic Violence Hotline को दान किया जाता है।
Reddit और X (जो पूर्व में ट्विटर था) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस ऐप को लेकर बातें काफी तेज हो गई है। कुछ महिलाएं इसे डेटिंग के जोखिमों से बचने का एक बेहतरीन टूल मानती हैं, वहीं कुछ आलोचक कहते हैं कि पुरुषों को यह पता ही नहीं चल पाता कि उनके बारे में क्या कहा गया है, और उन्हें सफाई देने का मौका भी नहीं मिलता। जिससे ऐप पर गलत जानकारी आने का खतरा भी उतना ही है।
Tea App की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह संकेत मिलता है कि अब महिलाएं ऑनलाइन डेटिंग को लेकर पहले से कहीं ज़्यादा सजग हो रही हैं। वे किसी अजनबी से मिलने से पहले उसके बारें में अधिक जानकारी हासिल करना चाहती हैं। हालांकि, यह भी एक बड़ा सवाल है कि क्या यह ऐप डेटिंग को वाकई सुरक्षित बनाएगा या केवल एक नई डिजिटल बातचीत को जन्म देगा।