लाल चींटी भगाने का रामबाण इलाज है ये घरेलू नुस्खे (सौ.सोशल मीडिया)
बारिश का मौसम अपने साथ ठंडक और राहत तो लाता है, लेकिन इस बीच ही कुछ अनचाहे मेहमान भी घर में दस्तक देने लगते हैं। जी हां, हम यहां चीटियों की बात कर रहे हैं। गर्मी और बरसात के मौसम में घरों में लाल चीटियों का आतंक काफी बढ़ जाता हैं। ये चींटियां इतनी छोटी होती हैं कि अक्सर नजर ही नहीं आती हैं।
लेकिन आपको बता दें, जब ये झुंड बनाकर किचन, बाथरूम, फर्श, बेड या खाने की चीजों पर कब्जा कर लेती हैं, तो हाल बेहाल कर देती हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरीके भी अपनाते हैं। आज हम आपको लाल चीटियों को घर से छुमंतर करने के 5 आसान को घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। आइए जानते है इन घरेलू नुस्खे के बारे में-
लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए सिरके का छिड़काव कर सकते हैं। सिरका लाल चींटियों को बिल्कुल सहन नहीं होता। एक भाग सफेद सिरका और एक भाग पानी को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। जहां भी चींटियां दिखें, वहां इसका छिड़काव करें।
लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कुछ लहसुन की कलियों को कुचलकर उनके आने-जाने वाले स्थानों पर रखें या फिर पानी में लहसुन का रस मिलाकर स्प्रे करें। ये उपाय न सिर्फ चींटियों को भगाएगा, बल्कि उनके दुबारा आने से भी रोकेगा।
चीटियों को घर से भगाने के लिए आप हल्दी और फिटकरी दोनों को मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं। हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और फिटकरी एक नेचुरल इंसेक्ट रिपेलेंट हैं। इन दोनों को मिलाकर जहां-जहां चींटियां दिखाई दें, वहां छिड़क दें। ये उपाय न सिर्फ चींटियों को भगाता है, बल्कि उनके दोबारा आने से भी रोकती हैं।
गंजेपन की एक वजह हमारी डाइट भी हो सकती है, इसलिए पहले जान लें क्या न खाएं
चीटियों को घर से भगाने के लिए आप संतरे के छिलके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे या नींबू के छिलकों में पाए जाने वाले सिट्रस तत्व चींटियों के लिए जहरीले होते हैं। छिलकों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और चींटियों के रास्ते में लगाएं या पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
चीटियों को घर से भगाने के लिए संतरे के छिलके के अलावा आप नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लाल चींटियों के लिए बेहद खतरनाक होता है। जहां-जहां चींटियां आती हैं, वहां मोटी परत में नमक छिड़क दें। या फिर आप पानी में नमक डालकर उसका पोछा भी लगा सकते हैं।