नई दिल्ली : गर्मी (Summer) आते ही तरह-तरह की बीमारियां शुरू हो जाती हैं। लोगों को एक ही समस्या के लिए कई बार हॉस्पिटल (Hospital) का चक्कर लगाना पड़ता है। खाने-पीने में जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाती है। इसलिए गर्मियों में खाने पीने का खास ख्याल भी रखना पड़ता है। मगर इस दौरान लोगों के बीच जो सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिलती है वो है पेट में होने वाला इन्फेक्शन।
दरअसल, गर्मी के महीने में जितना हो सके हमें से कम ऑयली और स्पाइसी फूड खाना चाहिए क्यों पेट में इन्फेक्शन का ये बड़ा कारण है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस गर्मी आप पेट से जुड़ी इस बड़ी समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते है और पेट को हेल्दी रखने के उपाय क्या हैं।
क्या है स्टमक इन्फेक्शन?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वायरस के कारण होने वाली बीमारी है। जिसे मेडिकल भाषा में वायरल गैस्ट्रोएंट्राइटिस भी कहा जाता है। इस बीमारी में इन्फेक्शन आंतों में जलन और सूजन पैदा करता है। इससे डाइजेस्टिव सिस्टम यानी पाचन क्रिया पर इस लेवल तक इफेक्ट होती है कि पानी भी नहीं पच पाता है।
कैसे होती है ये समस्या?
क्या है इसके लक्षण
बता दें कि स्टमक इन्फेक्शन के दौरान आपके पेट और आंतों में सूजन हो जाती है। आपको उल्टी, दस्त और गंभीर पेट ऐंठन जैसे लक्षण का अनुभव होगा। यहां तक कि कम स्वच्छता भी पेट में संक्रमण पैदा कर सकती है। इसके साथ सिर दर्द, चक्कर आदि की समस्याएं भी देखने को मिलती है। जब भी आपको ये लक्षण नजर आए तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।