
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहे, घर का वातावरण स्वर्ग की तरह सकारात्मक उर्जा और प्रेम एवं एक दूसरे के सहयोग से भरा पूरा हो। वैसे भी शास्त्रों में और हमारे पूर्वजों ने घर को ‘मंदिर’ की संज्ञा देते हुए कहा है कि जिस घर में परिवार के सभी लोग आपसी तालमेल से रहते हैं, उस घर में सदैव सुख शांति बनी रहती है।
यदि, हम रोजमर्रा के जीवन में कुछ आसान बातों का ध्यान रखें तो पैसों से जुड़ी परेशानी खत्म हो जाती है और घर में घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इन उपायों के करने से घर और मन में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। आइए जानें कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में-
ज्योतिषियों के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं व उसे रोज जल दें। ऐसा करने से लक्ष्मी का आगमन होता है। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय और देवी के समान बताया गया है। इसके लगाने से घर में सुख-शांति का वास होता है और वास्तुदोष भी ठीक रहता है।
अपने घर के पूजा स्थल में सदैव जल से भरा एक कलश जरूर रखें । कहते हैं, खाना हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके रसोई घर या डायनिंग रूम में ही खाएं। भूलकर भी बिस्तर पर खाना नहीं खाएं। रसोई घर में खाना खाने से राहु शांत रहता है। साथ ही बेड पर खाना खाने से घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।
रोज सायंकाल गाय के देशी घी का दीपक जलाएं और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करके आरती उतारें। भूलकर भी देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल घर में न रखें। हमेशा उन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। अपने घर में पूजा पाठ हमेशा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर कुश का आसन बिछाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके रोज करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि बनी रहेगी ।
रोज पूजन के समय एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा गंगाजल मिलाकर पूजा-स्थल पर रखें और पूजन उपरांत जल के छींटे पूरे घर में लगाएं। साथ ही सुख-शांति की कामना करें। लोटे से सूर्य को जल देते समय ॐ आदित्य नम: का 9 बार जप करें।
ज्योतिष के अनुसार, सुबह कुल्ला किए बिना पानी अथवा चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही, जूठे मुंह मंदिर नहीं जाना चाहिए और चूल्हा भी नहीं जलानी चाहिए। ऐसा करने से दिन की शुरुआत अच्छी होती है और आपके काम बनने लगते हैं।






