तुलसी से जुड़े उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Krishna Janmashtami 2025: अब कुछ ही दिनों में जन्माष्टमी का महापर्व आने वाला है। कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह पर्व जगत के पालनहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। इस बार 16 अगस्त 2025 शनिवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पूरे देशभर में मनाया जा रहा है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत और पूजा करने से सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मथुरा और वृंदावन में यह पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है।
ज्योतिषयों के अनुसार,इस खास अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और तुलसी से जुड़े उपाय किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। आइए जानते है तुलसी से जुड़े उपाय के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आप वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोजाना तुलसी की पूजा-अर्चना करें।
इसके बाद आखिरी में तुलसी की परिक्रमा लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। वास्तु के अनुसार, तुलसी को घर की पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
कहते है, जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना करें और माखन-मिश्री, फल समेत आदि चीजों का भोग लगाएं। इसके अलावा, भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि भोग में तुलसी के पत्ते शामिल करने से प्रभु प्रसन्न होकर भोग को स्वीकार करते हैं और सभी मुरादें पूरी होती हैं।
ये भी पढ़ें-मंगलवार को है भाद्रपद की संकष्टी चतुर्थी, जानिए श्री गणेश जी की विशेष पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष बताते है कि, जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस उपाय को करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।