क्या है सिंदूर से जुड़े उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Sindoor Ke Upay: ऑपरेशन “सिंदूर” के बाद भारत सहित दुनिया भर में सिंदूर चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर बात सिंदूर की करें तो, भारतीय संस्कृति में सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है। इसके अलावा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। पूजा के दौरान बजरंगबली को सिंदूर अर्पित किया जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी तरह की बाधा से छुटकारा मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंदूर से कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि सिंदूर से जुड़े उपायों को करने से वैवाहिक जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है। साथ ही जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं सिंदूर के उपायों के बारे में।
क्या है सिंदूर से जुड़े उपाय जानिए
हनुमान जी होगी कृपा
अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाएं। इस दौरान काम में सफलता प्राप्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस टोटके को करने से व्यक्ति के सभी काम पूरे होंगे और हनुमान जी प्रसन्न होंगे।
आर्थिक तंगी होगी दूर
ज्योतिषयों के अनुसार,आर्थिक तंगी दूर करने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें। साथ ही बूंदी के लड्डू और फल का भोग लगाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए आप सिंदूर में सरसों के तेल को मिलाकर घर के मेन गेट पर लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में शांति का वास होगा। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलती हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
वैवाहिक जीवन में खुशियों के लिए एक कपड़े में सिंदूर बांधकर रात को सोने से पहले पति के तकिए के नीचे रख दें। इस उपाय को लगातार 7 दिन तक करें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्या दूर होती है। साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते मधुर होते हैं।