(डिजाइन फोटो)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: होली का त्योहार (Holi 2024) जहां पर आने वाला है वहीं पर इस त्योहार को लेकर हर किसी ने तैयारी भी कर ही ली है अगर आप भी इस सीजन में होली खेलने का प्लान कर रही है तो आपको अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा (Holi Skin Care) का भी ख्याल रखना चाहिए। होली के रंगों से चेहरे पर पिंपल आने की समस्या नजर आती है इसके लिए आज इस आर्टिकल में हम ऑयली स्किन वालों के लिए टिप्स लेकर आए है जिसमें होली खेलने से पहले और बाद में चेहरे का ख्याल रखा जा सकता है।
इसे लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ऑयली स्किन वालों के लिए बताती है कि, होली के रंगों से इन स्किन वालों लोगों को बचना चाहिए, क्योंकि जब स्किन पर रंग चिपक जाता है, तो त्वचा के छिद्रों में अंदर चला जाता है। इसकी वजह से चेहरे पर दाने से लेकर पिंपल की समस्या देखी जाती है। होली से पहले आप इन खास टिप्स से अपना ख्याल रखेगी तो आपके चेहरे पर समस्या नहीं आएगी।
1-होली वाले दिन आप जब सुबह सो कर उठें, तो चेहरे की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करें।
2- इसके बाद आपको एलोवेरा जेल की एक लेयर लगा लेनी चाहिए।
3-एलोवेरा अगर आप डायरेक्ट चेहरे पर नहीं लगा सकती हैं, तो आप अपनी मॉइश्चराइजिंग क्रीम में उसे मिक्स करके लगा सकती हैं।
4-फेस को क्लीन करने के बाद आप चेहरे पर खीरे और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकती हैं।
5-इससे फेस क्लीनिंग के बाद जो स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं, वह बंद हो जाएंगे। साथ ही आपकी त्वचा भी खिली-खिली सी नजर आएगी।
– बिना सनस्क्रीन के धूप में निकलने से बचें जो त्वचा के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।
-होली के मौके पर मेकअप कर रही है तो वाटरप्रूफ मेकअप करें, इससे चेहरा कवर रहता है।
यहां पर होली से पहले भले ही आपने स्किन का ख्याल रखा हो लेकिन होली के रंगों से आपके चेहरे पर नुकसान होने का खतरा ज्यादा रहता है इसके लिए आपको केयर टिप्स का ख्याल रखना चाहिए जो इस प्रकार है..
1- होली खेलने के बाद आपको उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप बेसन, हल्दी और दही का प्रयोग करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाएं और आहिस्ता-आहिस्ता चेहरे को स्क्रब करें।
2-इसके बाद आप चेहरे पानी से वॉश कर लें। चेहरे को एक्सफोलिए करने पर पोर्स ओपन हो जाएंगे इसलिए आपको चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए या फिर आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
3-होली के रंग खेलने के बाद आपको चेहरे पर भूल से भी स्टीम नहीं लेनी है। ऐसा करने से स्किन पर चिपके रंग में मौजूद केमिकल भांप के साथ स्किन में पेनिट्रेट हो जाते हैं। इससे भी पिंपल्स के निकलने की संभावना बढ़ जाती है। हां, आप चेहरे की लाइट मसाज जरूर कर सकती हैं।
4-अगर डे होली पार्टी में शामिल हुई हैं और धूप के कारण त्वचा बहुत ज्यादा टैन हो रही है, तो आपको कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके चेहरे को ठीक से साफ करना चाहिए। ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव होती है और टैनिंग भी कम हो जाती है।
5- होली के रंग खेलने के बाद अगर आपकी त्वचा डल हो गई है, तो आपको नारियल के पानी से चेहरे की मसाज करनी चाहिए और कुछ देर के लिए उसे लगा रहने देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन में चमक आ जाएगी।
धूप में होली खेलने से पहले आपको सनस्क्रीन की एक मोटी-सी परत चेहरे पर चढ़ा ले। चेहरे को कलर से धोने की बजाय एक सूखे कपड़े से पोछ सकती है।