लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (सौ.सोशल मीडिया)
Long Distance Friendship: दोस्ती, प्यारा सा बंधन होता है जो दो लोगों को आपस में प्यार औऱ समझदारी से जोड़े रखता है। दोस्ती के बिना जिंदगी हमेशा अधूरी ही लगती है अगर दोस्त पास ना हो तो अक्सर बुरा महसूस होता है। कई बार ऐसा होता है कि, बचपन के दोस्त या सच्ची दोस्ती किन्ही कारणों से लॉन्ग डिस्टेंस दोस्ती बन जाती है। पढ़ाई या नौकरी की वजह से दोस्त जो बेहद करीबी है वह पास नहीं रहते है। किसी भी परेशानी या खुशी को साझा करने के लिए कॉल य़ा वीडियो कॉल के सिवा कोई और सहारा नहीं होता है।
मीलों की दूरियों का अहसास दोस्ती दिवस पर महसूस होता है। अगर आपका भी कोई करीबी दोस्त आपसे दूर रहता है और आपको उसकी याद आ रही है तो इसके लिए आप कुछ तरीकों के जरिए उसे स्पेशल फील करा सकते है।
आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड को कुछ खास तरीकों के जरिए स्पेशल करवा सकते हैं चलिए जानते है इसके बारे में…
1. वीडियो कॉल का लें सहारा
दोस्ती दिवस के दिन आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड को याद कर रहे है तो स्पेशल फील करवाने के लिए वीडियो कॉल का सहारा ले सकते है। यह सबसे खास तरीका होता है जो दोस्त के करीब होने का अहसास कराता है। पुराने दिन या किस्सों को आप साझा कर सकते है।
2. गिफ्ट्स भेजें
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने लंबी दूरी पर रहने वाले दोस्त के लिए गिफ्ट भेज सकते है। इसके लिए आपके पास कई ऑप्शन होते है जिसमें कस्टमाइज्ड मग या फोटो फ्रेम का तरीका खोज सकते है।
3. सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट
फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड के लिए कुछ खास करना चाहते है तो आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है।सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर सकते हैं, ऐसा करने से पुराने दिनों को आप और ज्यादा खास बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें– इन 7 संकेतों से पहचानें आपकी दोस्ती सच्ची है या झूठी, नहीं रहेगा कोई पछतावा
4. वर्चुअल कार्ड्स भेजे
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप दोस्तों को रील या वर्चुअल कार्ड्स भी भेज सकते है। आज के जमाने में टेक्नोलॉजी काफी आगे है जो आपकी दोस्ती को कम नहीं होने देती। इसके लिए आप कुछ मेसैज पर्सनलाइज करके भेज सकते हैं. आपको इस चीजों को जरूर करके देखना चाहिए।
5. ऑनलाइन सेलेब्रेशन
फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंड के लिए आप ऑनलाइन सेलिब्रेशन भी कर सकते है।दोस्त को स्पेशल महसूस करवाने के लिए ये बेस्ट तरीका है।