सीमा कुमारी
नई दिल्ली: बदलती हुई लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान का सीधा असर हमारी बालों की सेहत पर पड़ता है। मौजूदा समय में कम उम्र में ही लोग बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान है। अक्सर उन्हें सफेद बालों को छिपाने के लिए हेयर डाई या केमिकल बेस्ड हेयर कलर का इस्तेमाल करना पड़ता है, लेकिन इससे बाल बेजान से नज़र आने लगते है। ऐसे में अगर आप कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से छुटकारा चाहते हैं तो इन दो नेचुरल चीजों को हेयर केयर में शामिल करें। आइए जानें उन नेचुरल चीजों के बारे में-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, नारियल का तेल बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करता है। कोकोनट ऑयल में नींबू का रस मिलाकर बालों में मसाज करें। इसके नियमित इस्तेमाल से सफेद बाल आना कम हो सकते हैं।
सफेद बालों को कम करने के लिए प्याज का रस बेहद फायदेमंद माना जाता है। ये हेयर ग्रोथ के लिए भी मददगार है। जैतून के तेल में प्याज का रस और नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें।इससे बाल मजबूत होंगे और सफेद बाल कम होंगे।
ब्लैक टी (Black Tea) में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। आप इसकी मदद से हेयर कलर भी कर सकते है। ब्लैक टी का बालों पर इस्तेमाल करने के लिए आप दो ग्लास पानी को उबालें और इसमें 3 से 4 चम्मच ब्लैक टी डाल लें। अब इसमें 1 चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह ढक कर उबलने दें। 10 मिनट बाद गैस बंद करें और इन्हें ठंडा होने के लिए छान लें। अब इसे छानकर बालों पर लगाएं। आधे घंटे तक इन्हें बालों में रहने दें फिर साफ कर लें। आपके बाद काले दिखेंगे।