एलोवेरा टूथपेस्ट के फायदे (सौ.डिजाइन फोटो)
Homemade Natural Toothpaste: दांतों की सेहत के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा नियमित सफाई की सलाह दी जाती है लेकिन कई बारे हम आपने दांतों का सही से ख्याल नहीं रख पाते है इसके मसूड़ों में दर्द के साथ दांत कमजोर पड़ने लगते है। दांतों के लिए कोई आयुर्वेद की दातून की तरीका अपनाता हैं तो वहीं पर कोई केमिकल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते है। भले हीं इनसे आपके दांत चमकने लगे लेकिन कई बार यह खराब भी होने लगते है इसका कारण केमिकल होता है। दांतों की मजबूती के लिए आप नेचुरल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें तो आपको फायदा मिलता है।
यहां पर दांतों के लिए आप एलोवेरा जेल के जरिए टूथपेस्ट बना सकते है इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो दांतों की सेहत को सभी तरीके से बचाकर रखता है। दांतों के लिए एलोवेरा जेल युक्त टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से फायदे मिलते है। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
1- एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें।
2- 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें।
3- इसके बाद इसमें पुदीने के 2-3 पत्ते भी मिक्स कर सकते हैं।
4– एलोवेरा जेल, बेकिंग सोडा, नारियल तेल और पुदीने के पत्तों को अच्छे से मिक्स कर लें।
5- इस पेस्ट को आप एक कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें और इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी होती है वॉकिंग, जरूर काम आएगा आपके 6-6-6 वॉकिंग रूल का फॉर्मूला
इस नेचुरल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने के लिए आप इस तरीके से करें
1- इसकी कम मात्रा अपने टूथपेस्ट पर लें बिल्कुल थोड़ी।
2- इसके बाद आप दांतों को दो मिनट के लिए इस टूथपेस्ट से ब्रश करें, इसके बाद कुल्ला करके मुंह धो लें।
इनका इस्तेमाल करने से आपको दांतों की मजबूती के अलावा मसूड़ों की सूजन और ब्लीडिंग की समस्या हैं उससे आराम मिलता है। इसके अलावा यह नेचुरल टूथपेस्ट मुंह की बदबू को दूर करने का काम करता है। दांतों पर जमी पीली परत को भी हटाने के लिए यह नेचुरल टूथपेस्ट फायदेमंद मानी गई है इसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए।