हिंदी दिवस भाषण (सौ.सोशल मीडिया)
भारक में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाने वाला है जो हमारे देश की मातृभाषा को समर्पित खास दिनों में से एक होता है। हिंदी का नाम सुनते ही हमारा प्रेम मां की तरह इस मातृभाषा से जुड़ जाता है पूरा भारत को एक जगह पर हिंदी स्थापित करने का कार्य करते है। हम जितना गर्व से हम सब भारतीय कहते है ,उतना ही हमारी मातृभाषा हिंदी पर हमें गर्व है जो देश के हर हिस्से को साथ समेटता है।
भारत के पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक मातृभाषा हिंदी बोली जाती है। हिंदी मात्रा भाषा नहीं ऐसा भाव है जो हर क्षेत्र में पहचानी जाती है। इस मौके पर हिंदी में आप कई कविताएं और भाषण दे सकते है, जो इस दिन को और भी खास बनाएंगे।
हिंदी दिवस के मौके पर स्कूल -कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जाते है इस अवसर हिंदी की सुप्रसिद्ध कविताएं कही जाती है तो वहीं पर कई लोग इस दिन पर भाषण देते है। अगर आप भी इस दिन पर कुछ खास प्रस्तुत करने की सोच रहे है तो इस प्रकार की टिप्स के जरिए शानदार भाषण तैयार कर सकते है।
हिंदी दिवस स्पीच की शुरुआत करते समय आप ‘माननीय प्रधानाचार्य, आदरणीय अध्यापकगण और मेरे मित्रों’ को संबोधन कर सकते हैं। कार्यक्रम के संबोधन में आप हिंदी विचार- ‘जैसे रंगों के मिलने से…खिलता है बसंत….वैसे ही आपस में हमें मिलाती है हिंदी’ बोल सकते हैं।
विचार के बाद- आज हम सभी देश की राजभाषा हिंदी दिवस मानाने के लिए एकजुट हैं। देश के लिए हिंदी एकता का प्रतीक है, जो सदियों से लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है।
हिंदी एक ऐसी भाषा है, जो सदियों से देशभक्ति, साहित्य, और संस्कृति को जोड़कर रखा है। आज हिंदी भाषा भारत में सबसे अधिक और विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भषा है।
हिंदी दिवस के खास मौके पर हम सभी को हिंदी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझकर आगे बढ़ना चाहिए। हमें बच्चों को हिंदी भाषा की शिक्षा देना चाहिए ताकि इस भाषा को हमारी आने वाली पीढ़ी गर्व से आगे बढ़ सकें।
हिंदी को आगे बढ़ाना है,
उन्नति की राह पर ले जाना है
केवल एक दिन ही नहीं,
हमें नित हिंदी दिवस मनाना है !
जय हिंद !
इस खास स्टाइल के साथ आप हिंदी दिवस पर भाषण दे सकते हैं जिसे सुनकर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हर कोई तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाएगा।