एकनाथ शिंदे (Image- Social Media)
Maharashtra Politics: मुंबई से सटे उल्हासनगर की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बाहुबली छवि वाले पप्पू कलानी परिवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन किया है। पप्पू कलानी को क्षेत्र में कुख्यात अपराधी के तौर पर जाना जाता है और वे कई बार उल्हासनगर से विधायक रह चुके हैं। उनके बेटे ओमी कलानी ने हाल ही में सांसद श्रीकांत शिंदे से मुलाकात कर आगामी उल्हासनगर पालिका चुनाव में शिवसेना को समर्थन देने का ऐलान किया।
उल्हासनगर महानगर पालिका चुनाव की तैयारी बीजेपी ने भी तेज कर दी है। वर्तमान में यहां के विधायक बीजेपी से हैं। दिलचस्प बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने ओमी कलानी को हराया था। पप्पू कलानी और उनके बेटे का बीजेपी से लंबे समय से राजनीतिक संघर्ष रहा है।
पप्पू कलानी ने 1990 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार उल्हासनगर से चुनाव जीता। इसके बाद 1995 और 1999 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की। 2004 में आरपीआई से चुनाव जीतने के बाद 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2014 में शरद पवार की पार्टी एनसीपी से जीतकर वे फिर विधायक बने। लेकिन 2019 और 2024 दोनों ही चुनावों में बीजेपी ने उन्हें और उनके बेटे ओमी कलानी को हराया। 2024 में बीजेपी के आयलानी कुमार उत्तमचंद को 82,231 वोट मिले, जबकि ओमी को 51,477 वोट ही मिल सके।
यह भी पढ़ें- नीरा देवधर परियोजना के हक के पानी से 22 गांव वंचित, मालशिरस रोड पर गरवाड पाटी में विरोध प्रदर्शन
पप्पू कलानी के खिलाफ कुल 19 केस दर्ज हैं। 2013 में उन्हें घनश्याम भाटीजा मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। यह हत्या 27 फरवरी 1990 को ठाणे जिले के उल्हासनगर में पिंटो रिसॉर्ट्स के पास हुई थी। इसके बावजूद कलानी परिवार उल्हासनगर की राजनीति और शराब के कारोबार में अपना प्रभाव बनाए रखे हुए है।