रोज सोने से पहले धोएंगे मुंह तो नहीं पड़ेगी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स
Skin Care Tips:सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन हर किसी की पहली पसंद होती है, क्योंकि ये हमारे लुक में चार चांद लगाती है। लोगों को अक्सर स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे बचने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको रोज रात को मुंह धोने की आदत डालनी चाहिए।
क्योंकि, हमारी त्वचा पूरे दिन धूल, धूप, गंदगी और प्रदूषण के संपर्क में आती है। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। लेकिन, स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए रात को सोने से पहले मुंह धोना चाहिए। रात को मुंह धोने से स्किन की सारी अशुद्धियां निकल जाती हैं। इसके अलावा, इससे और भी कई फायदे मिलते हैं। आइए जानते है रात को सोने से पहले मुंह धोने के फायदे-
जानिए रात को मुंह धोकर सोने के फायदे
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिनभर स्किन पर धूल, गंदगी और तेल जमा हो जाता है यह मुंह धोने से निकल जाता है। मुंह धोने से रोम छिद्र खुल जाते हैं और चेहरे की अच्छे से सफाई होती है।
आप रात को मुंह धोकर सोने की आदत डालते हैं तो इससे पिम्पल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम होती है। इससे मुंहासों का खतरा कम होता है।
सोने से पहले चेहरा धोने से स्किन मुलायम और नमीयुक्त रहती है। स्किन में नमी बनी रहती है ऐसे में त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।
मुंह धोकर सोने से बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते है। चेहरे पर झुर्रियों की समस्या का खतरा कम होता है। चेहरा धोने से स्किन तरोताजा रहती है और त्वचा को जवां रहती है।
मुंह धोते समय रखें इन बातों का ध्यान
रात के समय मुंह धोने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि मुंह धोने से पहले किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का उपयोग न करें। सादे पानी से मुंह धोएं और धोते समय त्वचा को ज्यादा जोर से रगड़ने की कोशिश न करें।
इसे भी पढ़ें : तुलसी विवाह पूजा में न भूलें ये वस्तुएं, मिलेगी लक्ष्मीनारायण की कृपा
मुंह धोने के बाद किसी साफ सूती कपड़े या तौलिए के साथ त्वचा को हल्के-हल्के पोंछ लें। जितना हो सके रात को सोते समय किसी प्रकार के प्रोडक्ट (जैसे क्रीम या जेल आदि) का उपयोग न करें।