File Photo
सीमा कुमार
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में हर व्यक्ति नियमित रूप से अपने इष्टदेव की आराधना करता है। पूरी श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करते हैं। सभी की मनोकामना होती है कि भगवान उनकी पूजा स्वीकार करें और उन्हें आशीर्वाद दें। उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि और शांति बनी रहें। कई बार पूजा करते समय हमें कुछ संकेत भी मिलते हैं जिन्हें हम कई बार नजरअंदाज भी कर देते हैं लेकिन, पूजा के दौरान मिले संकेतों से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी पूजा सफल हुई है या नहीं। आइए जानें इन संकेतों के बारे में
ज्योतिष- शास्त्र के अनुसार, जब पूजा के दौरान जलता हुए दीए के लौ ऊपर की ओर उठने लगती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि भगवान आपकी पूजा से प्रसन्न हैं। वहीं, अगर पूजा के दौरान आपके घर में कोई मेहमान आ जाता है तो इसका अर्थ है कि भगवान आपसे काफी प्रसन्न हैं।
अगर किसी व्यक्ति को पूजा करते समय आंसू आ जाए तो इसका मतलब होता है कि उसे पूजा का फल मिलने वाला है और उसके कष्ट दूर होने वाले हैं। इसका अर्थ हैं कि आपको सफलता प्राप्त होगी। अगर किसी व्यक्ति को पूजा के दौरान बार-बार उबासी आती है तो यह अशुभ माना जाता है कहते हैं इसका अर्थ है कि व्यक्ति के अंदर किसी तरह की नेगेटिविटी मौजूद है इसलिए व्यक्ति को अपने विचारों की पवित्रता पर ध्यान देने की जरूरत हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो, अगर पूजा का दीपक जलाते समय या पूजा पाठ के किसी कार्य के दौरान आपका हाथ जल जाता है तो इसका अर्थ है कि पूजा के दौरान आपसे कोई गलती हुई है। ऐसे में कोशिश करें की आप भगवान की पूजा और अनुष्ठान सही तरीके से करें।