गणेश चतुर्थी पर बनाएं साबूदाना अप्पे (सौ.सोशल मीडिया)
बुद्धि एवं शुभता के देव भगवान गणेश को समर्पित ‘गणेश चतुर्थी’ (Ganesh Chaturthi 2024) का पावन पर्व जल्द आने वाला है। ‘गणेश चतुर्थी” के पावन अवसर पर भक्तगण रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को प्रसन्न करने और मनोवांछित कामना की पूर्ति के लिए व्रत रखते हैं।
ऐसे में शिवरात्रि हो, जन्माष्टमी या नवरात्रि, किसी भी व्रत में ज्यादातर लोग साबूदाना या आलू से बनी चीजें खाते हैं। अगर आप शाम के नाश्ते या यूं ही स्नैक्स के तौर पर जल्दी बनने वाली आसान रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो ‘साबूदाना अप्पे’ बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। कम तेल/ घी में बनने वाले साबूदाना अप्पे किसी के भी पसंदीदा फूड लिस्ट में तुरंत शामिल हो जाएंगे।
साबूदाना से कई चीजें बनाई जा सकती हैं- खिचड़ी, खीर, कटलेट, वडा आदि। लेकिन, ज्यादातर साबूदाना डिशेज के लिए उसे कई घंटों तक भिगोने की जरूरत होती है। अगर अपने बिजी शेड्यूल में आप साबूदाना भिगोना भूल गए हैं, तो उससे इंस्टेंट अप्पे बना सकते हैं।
अगर आप भी ‘गणेश चतुर्थी’ पर व्रत रखने वाले हैं, तो ऐसे में आप साबूदाना अप्पे बना कर खा सकते हैं। यह हेल्दी और टेस्ट से भरपूर भी है। ऐसे में आइए जानें‘साबूदाना अप्पे’ बनाने की आसान रेसिपी-
साबूदाना- 1 कटोरी भिगोया हुआ
आलू- 2 उबले हुए
मंगूफली- 1 बाउल भुनी हुई
काली मिर्च पाउडर- 1/4 चम्मच दरदरी पीसी हुई
हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
सेंधा नमक- स्वादानुसार