
पालक चना सब्जी रेसिपी (सौ. सोशल मीडिया)
Palak Chana Sabji Recipe: खाने के लिए आपका भी मन कुछ ना कुछ नया बनाने का होता है जहां पर क्या बनाएं और कैसे यह सवाल सबके मन में आता है। सर्दियों में पालक जैसी हरी सब्जियों की भरमार मार्केट में देखने के लिए मिलती है। यहां पर पालक भी इन हरी सब्जियों में से एक है जिसमें आयरन, कैल्शियम और विटामिन का बेहतरीन स्रोत होता है। इस समस्या से निकलने के लिए अक्सर महिलाओं बच्चों को पालक पराठा, पूड़ी या फिर पकौड़ी बनाती है।
अगर आपके बच्चे भी पालक खाने में मुंह बनाते हैं, तो आप पालक चना की सब्जी बना सकती हैं। आप पालक की सब्जी की मदद से इस खास पालक और चने की सब्जी बना सकते है। इसकी रेसिपी के बारे में आपको बता रहे है।
क्या चाहिए सामग्री
ये भी पढ़ें- अगर आपको साउथ इंडियन फूड है पसंद, तो नाश्ते में ट्राई करें ‘वेजिटेबल अप्पे’, जानिए इसकी रेसिपी






