करवा चौथ पर एंटी-एजिंग टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
karwa Chauth Skin Care: करवा चौथ व्रत को लेकर जहां पर कुछ दिन ही बाकी हैं वहीं पर इन दिनों में महिलाएं कपडे़ से लेकर मेकअप की तैयारियों में जुटी हुई है। यह खास व्रत पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं द्वारा रखा जाता है इस दौरान आउटफिट के अलावा आपका चेहरा भी खिला-खिला रहना जरूरी है। कई बार घर के कामों की वजह से हम अपनी त्वचा का ख्याल अच्छी तरह से रख नहीं पाते है इसके लिए आज हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो एजिंग को कम करती है।
आपको करवा चौथ हो या फिर कोई और मौका चेहरे पर ग्लो तो चाहिए ही होता हैं इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर लीजिए आपका चेहरा हर मौके पर खिल उठेगा। चलिए जानते हैं चेहरे के लिए इन टिप्स के बारे में
दही और खीरे का फेस पैक
चेहरे के लिए एंटी-एजिंग के लक्षणों और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप खीरे और दही का फेस पैक बना सकते है। इसके लिए आप फेसपैक बनाने के लिए खीरे को घिसकर दही में डालें और फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को स्किन पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखना फायदेमंद होता है।
कोकोनट मिल्क
एंटी एजिंग स्किन पाने के लिए आप कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर सकते है। यहां पर त्वचा के लिए नारियल के दूध का इस्तेमाल कर सकते है इसमें मिनरल्स और विटामिन होते हैं. चेहरे पर नारियल का दूध लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है. इसे चेहरे पर लगाने के 20 से 25 मिनट के बाद स्किन साफ कर लें।
ये भी पढ़ें- करवा चौथ पर हाथों में रचाएं लेटेस्ट डिजाइन की मेहंदी
पपीते का फेस मास्क
करवा चौथ के मौके पर एंटी-एजिंग के लिए आप पपीते का इस्तेमाल फेस मास्क के रुप में कर सकते है। दरअसल पपीते में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते है जो फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करते हैं. पपीते को मैश करके उसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगा लें. इससे भी काफी असर दिखता है।
गुलाबजल का बनाएं टोनर
करवा चौथ के मौके पर आप चेहरे के लिए गुलाबजल के टोनर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए डेड सेल्स को हटाने के लिए आप गुलाबजल के साथ ही नींबू के रस और ग्लिसरीन को मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती है।