By - Deepika Pal
Image Source:
यह व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा इस दिन हाथों पर लेटेस्ट मेहंदी आपको काफी पसंद आएगी।
करवा चौथ व्रत के दिन आप छलनी से चांद का दीदार करती हुई मेहंदी का डिजाइन बनाएं।
अपने जीवनसाथी संग इस तरह की तस्वीरों वाली मेहंदी या आपके बीच के किसी खास पल को तस्वीर का रूप देकर हाथों पर मेहंदी की डिजाइन में बनवा सकते हैं।
करवा चौथ के दिन आप मेहंदी डिजाइन में करवा और छलनी को शामिल कर सकते है।
राजस्थानी स्टाइल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों के पीछे वाले हिस्से की खूबसूरती को दोगुना बना देगी।
फ्रंट हैंड पर मेहंदी की डिजाइन बनाने के साथ आप हाथों के पीछे इस तरह की मेहंदी बनाएं।
करवा चौथ के व्रत में हाथों को सजाने के लिए आप फूल वाली मेहंदी की डिजाइन बना सकते है।
डिजाइन को कंप्लीट करने के लिए आप इस तरह से बेल डिजाइन से बॉर्डर बना सकती हैं। यह जाल मेहंदी आपके हाथों में खिलेगी।
पहला करवा चौथ है तो शादी का वो दिन ताजा करें और ब्राइडल मेहंदी लगाकर दिन को खास बनाएं।