Karwa Chauth Latest Saree Designs: करवा चौथ के मौके पर पूजा के लिए लाल रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। लाल रंग की साड़ियों में आज हम आपको लेटेस्ट डिजाइंस की जानकारी दे रहे है।
करवा चौथ पर पहनें लाल रंग की साड़ियां (सौ. डिजाइन फोटो)
Karwa Chauth Saree Designs: महिलाओं द्वारा कई तरह के व्रत रखे जाते है करवा चौथ का व्रत उनमें ही खास है। नई दुल्हन के लिए पहला करवा चौथ व्रत बेहद खास होता है जिसे शानदार बनाना हर किसी को पसंद होता है। करवा चौथ के मौके पर पूजा के लिए लाल रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। लाल रंग की साड़ियों में आज हम आपको लेटेस्ट डिजाइंस की जानकारी दे रहे है जो आपके करवा चौथ को खूबसूरत बना देंगे...
1- करवा चौथ की पूजा में आप उत्तरप्रदेश की फेमस बनारसी साड़ी का डिजाइन चुन सकते है। यहां पर बनारसी साड़ी पहनने से आपका लुक खूबसूरत सा नजर आता है।
2- करवा चौथ के लिए आप साड़ी खरीदने जा रही है तो सिल्क साड़ी का डिजाइन देख सकती है। आपको यहां सिल्क साड़ी के साथ लाइट मेकअप में आपको स्टनिंग लुक देखने के लिए मिलेगा।
3- करवा चौथ के मौके पर स्टनिंग लुक पाने के लिए आप बॉर्डर वर्क की साड़ी का स्टाइल चुन सकते है। इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आसानी से खरीद सकते है। इस तरह की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी।
4-करवा चौथ पर आप कुछ हल्की साड़ियां पहनना पसंद करती है तो शिफॉन साड़ी से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं होता है। शिफॉन साड़ी में आपको स्टनिंग लुक मिलेगा और आप सुंदर नजर आएगी।
5-आप किसी डिजाइन के बजाय करवा चौथ के मौके पर सिंपल साड़ी पहनने वाली है तो इसमें भी आपको डिजाइन मिल जाएगी। सिंपल साड़ी पर हैवी ज्वेलरी आप स्टाइल अप कर सकते है।