रेलवे ट्रेवल टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Winter Travel Tips: सर्दियों का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में क्रिसमस और नए साल का वीकेंड होने की वजह से हर कोई किसी ना किसी प्लेस को घूमने का प्लान बनाते है। हर मौसम में यात्रा करने के नियम अलग हो जाते है तो वहीं पर इस वक्त सर्दी का मौसम चल रहा है।
इस सर्दी के मौसम में अगर आप लंबी दूरी की यात्रा का प्लान कर रहे है तो आपके लिए कुछ खास तरह के टिप्स हम बता रहे है। इसे फॉलो करके आप यात्रा को आसान बना सकते है।
सर्दियों के मौसम में यात्रा के दौरान आप इन खास तरह के टिप्स को अपना सकते है जो इस प्रकार है…
1- यात्रा का टिकट होना जरूरी
यहां पर सर्दियों के मौसम में आप अपनी यात्रा का टिकट जरूर लें। क्योंकि सर्दी के अलावा सभी मौसम में आप बिना टिकट के चल सकते है लेकिन सर्दी में इसका अपोजिट है। यहां पर सर्दी के मौसम में जब ट्रेन रफ्तार पर चलती है, तो तेज हवा लगती है। ऐसे में जब सर्दी के मौसम में ट्रेन टिकट न हो ऐसा और सफर में ऐसी जगह बैठना पड़ जाए जहां तेज हवा लगती हो, तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसलिए टिकट स्लीपर कोच का ही लें यह कवर्ड रहता है।
2- यात्रा में साथ हो कंबल और शॉल
यहां पर यात्रा के दौरान आपको सर्दी से बचने के सारे इंतजाम यानि स्वेटर या शॉल को साथ रखना चाहिए। अगर आप जनरल या फिर स्लीपर में लंबी यात्रा करने वाले हैं, तो फिर आपको अपने साथ कंबल और शॉल लेकर चलना चाहिए, क्योंकि स्लीपर और जनरल कोच में यह सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा आप कंबल और शॉल के साथ एक-दो मोटे ऊनी कपड़े में भी पैक कर सकते हैं।
3-गर्म पानी लेकर चलें
सर्दी में यात्रा के दौरान हर जगह स्टेशनों पर आपको ठंडा पानी ही मिलता है यहां पर आप यात्रा में गर्म पानी की भी एक बॉटल लेकर चले। स्लीपर और एसी कोच में भी नॉर्मल पानी तो आसानी से मिल जाता है, लेकिन गर्म पानी मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप गर्म साथ में लेकर चलें। इसके लिए आप थर्मोस्टील बोतल में पानी लेकर सफर कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल की खबर जानने के लिए क्लिक करें
4- जूते होते है कंफर्टेबल
यहां पर सर्दियों के मौसम में आप चप्पल या सेंडल के बजाय जूते पहनना पसंद करें। सर्दियों के मौसम में ठंडी हवा लगती है इसके लिए आप जूते पहनें यह आरामदायक होते है। ऐसे में सर्दी में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो सॉक्स के साथ जूते पहनना न भूलें। इसके लिए आप चमड़े वाले जूते पहन सकते हैं, ताकि पैर में हवा न लगें।
5- दवाईयां साथ लेकर चलें
सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य बिगड़ने की चिंता सताती है इसके लिए आप यात्रा करने से पहले कुछ जरूरी दवा पैक करना न भूलें। जैसे-सर्दी, जुकाम आदि की दवाई पैक कर लें। यहां पर सफर में आपको भूख ना लगें इसके लिए ड्राई फ्रूट को साथ लेकर चलें। इस तरह की चीजें आप साथ रख सकते है।