
सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: पिछले कुछ सालों से भारतीय महिलाओं के बीच भी कोरियन स्किन केयर ब्यूटी प्रोडक्ट्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इसका कारण इनमें इस्तेमाल होने वाले नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं। क्या आप भी कोरियन लड़कियों की तरह शीशे सी चमकती स्किन पाना चाहती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। आइए जानें इस बारे में-
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले एक पैन को धीमी आंच में गैस पर चढ़ाएं और उसमें 1 गिलास पानी डाल दें।
अब इसमें 1 चम्मच चावल का आटा मिक्स करें। जब ये क्रीम जैसे टेक्सचर में आ जाए तो इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर दें और पेस्ट तैयार कर लें ।
जब ये अच्छे से तैयार हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर लगा दें। लगभग 10 मिनट तक इस मास्क को चेहरे पर रहें दें और इसके बाद नार्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

देखिए कैसा निखार आ गया है आपके फेस पर।
आप इस मास्क को हफ्ते में 2 से 3 दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये दोनों ही इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल कोरियन लड़कियां खूब करती हैं। आप चाहें तो इस फेस मास्क में अन्य इंग्रेडिएंट्स को भी शामिल कर सकते हैं।

एक्सपर्ट्स की मानें तो, चावल हमारे चेहरे से अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और शहद हमारी स्किन को आवश्यक नमी देता हैं। पिगनेंटेशन को कम करने, स्किन से जुड़ी एलर्जी को कम करने, पिम्पल्स को ठीक करने जैसी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शहद को चेहरे पर लगाया जाता हैं। शहद हमारी स्किन के लिए नेचुरल एक्सफोलिएट का काम भी करता हैं।






