
सर्दी में स्किन टाइप चुनें मॉइस्चराइजर (सौ. सोशल मीडिया)
Best Moisturizer For Winter: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में हमें अपनी सेहत के साथ सूरत यानि चेहरे की सुंदरता का ख्याल रखने की जरूरत होती है। जिस तरह से सर्दियों के चपेट में आने से हम सर्दी-जुकाम और संक्रमण, वायरल जैसी बीमारियों से बीमार हो जाते है उस तरह ही चेहरे पर रूखापन, नमी की कमी, स्किन का फटना या तिड़ना जैसी समस्याएं नजर आने लगती है। त्वचा में नमी को बनाए रखने के लिए हमें उसे मॉइश्चराइजर देने की आवश्यकता होती है। हर व्यक्ति की त्वचा सबसे अलग-अलग होती है किसी की ड्राई होती है तो किसी ऑयली या कॉम्बिनेशन वाली त्वचा होती है।
सर्दियों में चेहरे के लिए मॉइस्चराइजर खरीदने से पहले हमें अपनी स्किन टाइप के प्रकारों के बारे में जान लेना जरूरी है। अक्सर गलत मॉइस्चरराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन पर समस्याएं आने लगती है। आज हम जानेंगे हम किस स्किन के लिए कौन सा मॉइस्चरराइजर सबसे बेस्ट है।
यहां पर स्किन के टाइप के अनुसार आप बेस्ट मॉइस्चराइजर का चुनाव कर सकते है हम आपको स्किन के टाइप और मॉइस्चराइजर के बारे में जानकारी दे रहे है।
1- नॉर्मल स्किन या सामान्य त्वचा
सर्दियों में इस स्किन के लोगों को हाइड्रेशन की कमी को दूर करने के लिए क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी है। इसलिए आप ऐसा क्रीम फॉर्मूला वाला मॉइस्चराइजर चुनें जो स्किन पर नमी को बरकरार रखता है। इस मॉइस्चराइजर में खास तौर पर विटामिन सी का तत्व होना चाहिए।
2- ड्राई स्किन या रूखी त्वचा
अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसेटिव है तो आप मॉइस्चराइजर चुनते हुए ध्यान रखें कि, ऑयल बेस्ट क्रीम या मॉइस्चराइजर ही खरीदें। इस तरह के मॉइश्चराइजर स्किन में ठीक से ऑब्जर्व करने का काम करती है। इस मॉइस्चराइजर को लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है और नमी भी बनी रहती है। इसका नियमित इस्तेमाल इस त्वचा वाले लोगों को निखार दिलाता है।
स्किन के लिए बेस्ट मॉस्चराइजर (सौ.सोशल मीडिया)
3- ऑयली स्किन या तैलीय त्वचा
सर्दियों में ऑयली स्किन वालों के लिए भी कौन सा मॉइस्चराइजर चुने इसकी परेशानी सामने आ जाती है। इसके लिए आप वाटर बेस्ड मॉइस्चराइजर को चुनें। इस तरह के मॉइस्चराइजर में दरअसल जिंक की मात्रा होती है जो स्किन को हेल्दी बनाती है।
ये भी पढ़ें- आज दत्तात्रेय जयंती पर घर-आंगन में बनाएं ये लेटेस्ट डिजाइन की रंगोली, भगवान का मिलेगा आशीर्वाद
4- कॉम्बिनेशन स्किन
कई लोगों की स्किन टाइप अगर ऑयली , ड्राई या नॉर्मल ना हो या कॉम्बिनेशन स्किन वाली है तो मॉइचराइजर चुनते समय ध्यान देना जरूरी होता है। इस स्किन के लोग ऑयल फ्री फॉर्मूला को ही चुनें। इस तरह के प्रोडक्ट को लगाने से स्किन पर बैलेंस बन जाता है।






