आईब्रोज़ में क्लचर लगाने का हैक (सौ. डिजाइन फोटो)
Claw Clip in Eye Brow Trends: सिरदर्द, मामूली दर्द होता है लेकिन यह कब गंभीर हो जाए इसकी जानकारी हमें नहीं होती है। सिरदर्द को दूर करने के लिए बाम या दवाईयों ता सहारा लेते है ताकि राहत मिल सके। सोशल मीडिया पर इन दिनों नया ट्रेंड वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड में यंगस्टर्स अपनी आईब्रो पर बालों में लगाने वाला कल्चर यूज कर रहे हैं। इस तरह का ट्रेंड खास तरह से Gen Z के बीच पॉपुलर हो रहा है। युवा इस ट्रेंड को अपनाकर सिरदर्द को कम करने का दावा कर रहा है।
दरअसल यह Gen Z युवाओं के बीच यह ट्रेंड TIK TOK और Instagram पर खूब वायरल हो रहा है। इसे दरअसल सिरदर्द के लिए प्रभावशाली माना जा रहा है। लेकिन यह किस तरह से सही है इसकी जानकारी हर किसी को नहीं होती है। जैसा की वीडियो और फोटोज़ में देखने को मिल रहा है कि लोग सिरदर्द होने पर अपनी दोनों आईब्रो के बीच माथे पर छोटे कल्चर क्लिप लगा देते हैं. उनका कहना है कि इससे प्रेशर प्वाइंट्स दबते हैं और सिरदर्द कम हो जाता है. कुछ लोग इसे एक्यूप्रेशर थेरेपी का ही एक हिस्सा बताते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्रेंड की बात की जाए तो, इसे लेकर किसी प्रकार का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसे लेकर कहा जा सकता है कि आईब्रो के आसपास एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स (UB2 या Yintang) होते हैं जहां दबाव डालने से मसल टेंशन कम हो सकती है। यह एक्यूप्रेशर की तकनीक न होकर हैक होता है। सबसे पहली बात लोग किसी भी बीमारी में दवा खाने से बचते हैं. लोग इस तरह के अनोखे ट्रेंड से सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- गरबा-डांडिया नाइट्स में चांद सी खूबसूरत लगेगी आप, ट्राई करें ये लेटेस्ट बिंदी डिज़ाइन्स
इस ट्रेंड को फॉलो करने से पहले कई बातों को जानकर बचना चाहिए। तंग क्लिप से स्किन इरिटेशन हो सकती है. बाल झड़ सकते हैं या फिर सिरदर्द घटने की बजाय बढ़ सकता है.आईब्रो पर क्लचर लगाने से बेहतर है उंगलियों से आईब्रो के बीच या टेम्पल्स पर 1-2 मिनट दबाव डालें. और सबसे बेहतर है कि फौरन डॉक्टर को तुरंत दिखाएं औऱ आराम पाएं।