File Photo
मुंबई :श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को इस मौके का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार जन्माष्टमी के व्रत को लेकर लोगों के बीच काफी दुविधा बनी हुई है। जहां कुछ लोग जन्माष्टमी का व्रत (Fast) आज यानी 18 अगस्त को रख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। गौरतलब है कि शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत करने से 20 करोड़ एकादशी के फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए आपको हम इस व्रत से जुड़े कुछ जरूरी नियम और पूजा करने कि विधि के बारे में बताते हैं।
ऐसे करें पूजा
बता दें कि इस दिन लड्डू गोपाल के बालरूप की पूजा की जाती है। सबसे पहले नहा-धोकर लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करें। इसके बाद उन्हें झूले में बैठाकर झूला झूलाएं। उसके बाद लड्डू गोपाल को उनकी पसंदीदा चीज माखन-मिश्री का भोग लगाएं। गौरतलब है कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को रात में पूजा करने का भी बेहद खास महत्त्व है इसलिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की रात्रि में अवश्य पूजा करें।
इन नियमों का करें पालन