ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने के तरीके (सौ.सोशल मीडिया)
Diwali Celebration: दिवाली के 5 दिवसीय भव्य त्योहार की शुरुआत हो गई है यह 5 दिवसीय पर्व धनतेरस के दिन से शुरु होता हैं और भाई दूज पर खत्म होता है। दिवाली के मौके पर हर कोई घर- आंगन को बड़े ही शानदार तरीके से सजाते हैं। दिवाली पर दीयों और मिठाई बांटने के अलावा पटाखें भी जलाए जाते हैं जिससे प्रदूषण होने का खतरा होता है। दिवाली के जश्न को और भी खास बनाना है तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताने जा रहे है जो इको फ्रेंडली दिवाली बनाने पर जोर देते है।
यहां पर दिवाली के मौके पर किसी प्रकार का नुकसान ना हों और त्योहार खुशी से बनें इन प्रकार के आइडियाज को आप बना सकते है…
1- दिया जलाने की परंपरा
यहां पर दिवाली के मौके पर रोशनी बढ़ाने के लिए रंग-बिरंगी लाइट्स,मोमबत्तियों या प्लास्टिक के दीयों का इस्तेमाल करते है। इससे प्रदूषण और बिजली की खर्चा ज्यादा होता है इससे बचने के लिए आप पर्यावरण से बचाव के लिए मिट्टी के दीये का उपयोग करें.इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है।
2-रंगों और फूलों से बनाए रंगोली
यहां पर दिवाली के मौके पर जश्न को खास बनाने के लिए आप रंगोली बना सकते है इसमें घर और आंगन में नेचुरल रंग या फिर फूलों से रंगोली बनाएं। यह आइडिया पर्यावरण अनुकूल है इससे कई सारे फायदे मिलते है। इसके लिए आप गुलाब,गेंदा,हल्दी और कई तरह का फूलों का या हल्दी,कुमकुम या कॉफी पाउडर का उपयोग कर सकते है।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर पूजन के लिए गणेश जी और मां लक्ष्मी की लाते हैं नई मूर्तियां, क्या करना चाहिए पुरानी मूर्तियों का
3-पटाखों से बनाएं दूरी
दिवाली पर हर कोई पटाखें जलाना पसंद करते हैं लेकिन प्रदूषण के चलते इसमें बैन लगा होता है। इसके लिए इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए आप इको-फ्रेंडली पटाखों का ही चयन करें। इससे धुंआ कम होता है और व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
4-पेपर बैग का इस्तेमाल
दिवाली के दिन अगर मेहमान आते हैं और मिठाई और उपहार लेकर जाते हैं.ऐसे में आप इन चीजों को लिए प्लास्टिक के बैग की जगह पर पेपर बैग या हैंडमेड पेपर का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- दिवाली के पहले कम होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम! अब डीलरों को मिलेगा ज्यादा कमीशन
5- इन चीजों का उपयोग करें
दिवाली के मौके पर अगर आप हर कोई सजावट के सामान के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें तो अच्छा होगा। इसके लिए आप दरवाजे के लिए तोरण बाजार से आर्टिफिशल लाने की बजाय घर पर फूलों से बना सकते हैं या फिर घर पर मौजूद वेस्ट कागज या कपड़ों को उपयोग सजावट का सामान बनाने के लिए कर सकते हैं।