
स्वेटर खरीदने वाले 5 तरीके (सौ.सोशल मीडिया)
Sweater Buying Tips: सर्दियों का सीजन चल रहा है इस सीजन में ठंड से बचने के लिए लोग खानपान और जीवनशैली में बदलाव करते है। शरीर को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर, जैकेट्स को पहनना जरूरी होता है। कई बार ऐसा होता है कि, स्वेटर, जैकेट्स को खरीदने के बाद इसमें रूएं और कपड़ों की क्वालिटी खराब होने जैसी परेशानियां सामने आती है। ऊनी कपड़ों की खराब क्वालिटी मिलने से पैसों की बर्बादी भी हो जाती है।
बाजार में वैसे तो कई चीजें मौजूद है लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से गलत चीजें खरीद लेते है। इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपको गर्म कपड़ों की खरीददारी करने के दौरान काम आएगी।
सर्दियों के मौसम में ऊनी स्वेटर या शॉल खरीदने के दौरान आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए।
1- फ्लैश लाइट से क्वालिटी करें चेक
आप मार्केट में स्वेटर खरीदने जा रहे है तो स्वेटर के अंदर फ्लैश लाइट जलाकर देखें।अगर बाहर की तरफ लाइट ज्यादा साफ दिखाई दे रही है तो इसकी क्वालिटी हल्की है। क्वालिटी खराब होने के साथ स्वेटर का ऊन भी अच्छी क्वालिटी नहीं होता है। ऐसी स्वेटर को खरीदने से बचना चाहिए।
2- स्वेटर को हेमलाइन में स्ट्रेच करें
स्वेटर को खरीदने से पहले आप जब किसी स्वेटर को ले रहे है तो इसमें आप उसकी हेमलाइन यानी बॉडर को स्ट्रेच करके देखें। इस तरह से खींचने से यह दोबारा शेप में आ जाता है तो स्वेटर की क्वालिटी अच्छी होती है। अगर स्वेटर में खिंचाव नजर आता है यह स्वेटर हल्की क्वालिटी का माना जाता है। हो सकता है कि, इस क्वालिटी का स्वेटर लेने के बाद यह जल्दी ढीला हो जाएं।
3- अंदर से सिलाई देखना न भूलें
अगर आप स्वेटर खरीद रहे है तो इसे बाहर से देखने की बजाय अंदर से भी जरूर देखें। अक्सर हम स्वेटर के ऊन के टेक्सचर, बुनाई और डिजाइन को बाहर से बस देखकर स्वेटर खरीद लेते है जो सही नहीं होता है। इसके बजाय स्वेटर को उल्टा करके उसके अंदर की सिलाई को देखना चाहिए।कई बार स्वेटर सही से स्टिच किए हुए नहीं होती हैं और खासतौर पर आर्मपिट के पास से सिलाई खुल जाती है इसलिए आप सिलाई स्वेटर की जरूर देखिए।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में रोजाना पिएं हल्दी वाला दूध, दादी मां के इस ‘घरेलू नुस्खे’ में छिपे है कई सेहतमंद फायदे
4- स्वेटर को छूकर पहचानें
अगर आप स्वेटर को छूकर उसकी क्वालिटी को चेक करते है तो अच्छा होता है। स्वेटर ऐसा खरीदें जिसका वूलन फैब्रिक मुलायम हो नहीं तो यह पहनने पर चुभता है। कई बार खराब क्वालिटी के स्वेटर को पहनने से शरीर में इचिंग महसूस होती है और रैशेज होते है।






