संजय निरुपम और अबू आजमी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में धर्म पूछकर गोली मारे जाने वाली घटना के बाद पाकिस्तानी और मुसलमानों पर सवाल खड़े किए जा रहे थे। इसके अलावा मंत्री नितेश राणे के बयान के बाद अबू आजमी पहलगाम हमले के बाद देश और कश्मीर के मुसलमानों को टार्गेट बनाए जाने वाले अबू आजमी के बयान पर संजय निरुपम ने अब हमला बोल दिया है।
पहलगाम हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बयान पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “आज, अबू आज़मी और उनके जैसे लोगों को जो दर्जा मिला है, वह इसलिए है क्योंकि वे भारत में पैदा हुए और देश ने उन्हें ताकत दी। इस समय जब हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं, ऐसे बयान देकर वे पाकिस्तान का हौसला बढ़ा रहे हैं।”
संजय निरुपम ने आगे कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि इस समय पूरा देश एक साथ खड़ा होगा, लेकिन अबू आज़मी ने ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर ली है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अगर उनके जैसे लोगों या किसी भी मुसलमान को लगता है कि भारत में उनके साथ अन्याय हो रहा है, तो कल ही पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर खोला था। वे पाकिस्तान चले जाएं और वहां शांति से रहें।”
#WATCH | Mumbai | On Samajwadi Party leader Abu Azmi’s statement on the aftermath of the Pahalgam attack, Shiv Sena leader Sanjay Nirupam says, “Today, the status Abu Azmi and people like him enjoy is because they were born in India and the country gave him strength. At this… pic.twitter.com/7R2SbuzRO1
— ANI (@ANI) May 3, 2025
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित डेटा शामिल करने के केंद्र के फ़ैसले का स्वागत किया और इसे लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति बताया। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आज़मी ने कहा, “यह हमारी मांग थी और इसे पूरा कर दिया गया है। हमने उन पर दबाव बनाया। कहते है न झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इसकी मांग की। देर आए दूरुस्त आए। इसमें कोई विसंगति नहीं होनी चाहिए।”
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अबू आजमी ने साथ ही मुसलमानों के खिलाफ होने वाली नारेबाजी का विरोध किया था। अबू आजमी ने कहा कि चाहे पहलगाम हमला हो या कुंभ मुसलमानों ने हमेशा एक होकर सब की मदद की है और किसी के खिलाफ अत्याचार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में भी पर्यटकों को बचाने में कश्मीरी मुसलमानों ने बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन राणे उन्हीं के खिलाफ बाते बोल रहे है।