शेयर बाजार
मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार के लिए काफी उथल-पूथल भरा रहा। शुक्रवार को सुबह से ही निवेशकों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की आने वाली रिपोर्ट पर थीं। इसके चलते बाजार ने धीमी शुरुआत की। दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले। हालांकि MPC की रिपोर्ट आने के बाद दोनों सूचकांकों में उछाल देखने को मिला।
मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की रिपोर्ट आने से पहले शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार कररहाथा। बीएसई सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 81,318.51 पर खुला था। जबकि एनएसई निफ्टी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 24,732.70 पर कारोबार कर रहा था। जबकि कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद सेंसेक्स में 350 अंक तक उछाल आया। वहीं, निफ्टी 130 अंक चढ़ गया।
इससे पहले कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए काफी फायदेमंद रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 443.79 अंक की बढ़त के साथ 81,442.04 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी बाजार बंद होने के समय 130.70 अंक की तेजी के साथ 24,750.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। निवेशक आरबीआई के फैसले आने से पहले बाजार में जमकर पैसा लगा रहे थे।
आरबीआई ने एमपीसी बैठक में कई बड़े फैसले लिए। इसकी जानकारी आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी। बैठक में रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया गया है। यह पिछले पांच महीने में तीसरी बार है जब रेपो रेट में कटौती का फैसला किया गया है। इससे पहले फरवरी और अप्रैल में बैठक के बाद 25 आधार अंकों की कटौती का ऐलान किया गया था। रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कटौती के अलावा कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में भी 1 प्रतिशत कटौती की गई है। CRR 4% से घटाकर 3% किया गया है।
आज से भारत- किर्गिस्तान के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि हुई लागू, आर्थिक रिश्तों को मिलेगी नई उड़ान
विशेषज्ञों के अनुसार आरबीआई के इस फैसले से आने वाले समय में ब्याज दरों में सीधे तौर पर गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों को फायदा होगा। खासकर उन ग्राहकों को जो पहले से ही लोन पर हैं। क्योंकि इस फैसले से ईएमआई का बोझ कम हो जाएगा।