रवींद्र जडेजा (फोटो- सोशल मीडिया)
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर टीम को 587 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की पारी खेली। अब टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाजी करनी है। अब तक इंग्लैंड की टीम 77 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवां चुकी है।
तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए स्पिनर गेंदबाजों को विकेट चटकाने होंगे। ऐसे में रवींद्र जडेजा के बल्लेबाजी के बाद बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद होगी। लीड्स टेस्ट के दौरान जडेजा को विकेट नहीं मिला था, लेकिन वो बर्मिंघम में सिर्फ दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो इंग्लैंड के एक दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ देंगे।
अब तक रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कुल 81 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 324 विकेट अपने नाम किए हैं। यदी वो अब दो विकेट और ले लेते हैं, तो फिर टेस्ट में उनके 326 विकेट हो जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के गेंदबाज बॉब विलिस को पीछे छोड़ देंगे। विलिस ने 90 टेस्ट में कुल 325 विकेट झटके हैं।
एजबेस्टन टेस्ट में अब तक दो दिनों का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया विरोधी टीम के सामने भारी दिखी है। दो दिन के खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंड़िया के लिए आकाश दीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, मोहम्म्द सिराज को जैक क्राउली के रूप में 1 विकेट मिला।
गिल का तिहरा शतक न होने के पीछे ये खिलाड़ी जिम्मेदार! वीडियो में सच्चाई आई सामने
इसमें कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन की विशाल पारी खेलकर शानदार भूमिका निभाई। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। इस मैच में केएल राहुल और नितीश कुमार रेड्डी का बल्ला शांत दिखा। ये दोनों खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सके। वहीं, करुण नायर ने 31 तो विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 25 रन की छोटी पारी खेली।